डीएनए हिंदीः रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को आज 27वां दिन है. अभी तक इस युद्ध का कोई नतीजा नहीं निकला है. हालांकि इसके बीच अगर किसी चीज की सबसे अधिक चर्चा है तो वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की हरे रंग की टी-शर्ट की है. जब से जंग शुरू हुई है, जेलेंस्की हरे रंग की टीशर्ट में ही नजर आ रहे हैं. इस टी-शर्ट में वह अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपीय यूनियन को संबोधित कर चुके हैं. इन देशों के सांसदों ने उनके लिए खूब तालियां भी बजाई हैं.
यह भी पढ़ेंः Baby Rani Maurya ही नहीं दोबारा राजनीति में लौटे थे ये राज्यपाल, कुछ बने CM तो कुछ केंद्रीय मंत्री
कपड़ों में छिपा है कोई खास संदेश?
दरअसल जेलेंस्की नेता के बाद अभिनेता भी हैं. वह दुनिया के सामने आते हैं तो कपड़ों से लेकर उनके हावभाव में एक खास संदेश छिपा रहता है. जेलेंस्की खुद को एक विद्रोही और एक Posterboy की तरह खुद को दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. दूसरी तरफ पुतिन को कपड़ों को देखकर लगता है कि वह पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और पश्चिमी देशों पर हावी हैं.
यह भी पढ़ेंः कार मैकेनिक से फॉर्मूला-1 चैंपियन तक, जानें कैसा रहा Michael Schumacher का सफर
व्लादिमीर पुतिन ने पहनी थी 11 लाख की जैकेट
जेलेंस्की हरे रंग की टीशर्ट को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 11 लाख रुपये की जैकेट को लेकर चर्चा में हैं पिछले दिनों मॉस्को में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने करीब 14 हजार US Dollars रुपये की जैकेट पहनी. इस जैकेट हो इटली की मशहूर कम्पनी लॉरो पियाना (Loro Piana) ने डिजाइन किया है. जैकेट के नीचे पुतिन ने जो स्वेटर पहना उसकी कीमत भी करीब 4 हजार 218 US Dollars यानी लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है.
- Log in to post comments
युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky सिर्फ हरी टी-शर्ट ही क्यों पहन रहे?