डीएनए हिंदी: आपने समुद्री लुटेरों से जुड़ी कहानी, कार्टून या फिल्मों को देखते वक्त अक्सर गौर किया होगा कि इनमें ज्यादातर समुद्री लुटेरों की एक आंख ढकी होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या है? समुद्री लुटेरे अपनी एक आंख को पट्टी से क्यों ढक कर रखते हैं और ऐसा करने से उन्हें क्या फायदा होता है?

कुछ लोगों को लगता है कि शायद लड़ाई में उनकी एक आंख चली गई होगी इसलिए वे एक आंख पर काली पट्टी बांधे रहते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. समुद्री लुटेरे अपनी एक आंख को इसलिए ढकते हैं ताकि वह अंधेरे में भी लड़ाई कर पाए. 

दरअसल जब कभी इंसान रोशनी से अंधेरे की तरफ जाता है तो उसकी आंखों की पुतलियां सामान्य के मुकाबले ज्यादा फैल जाती हैं. ऐसा इसलिए होता है ताकि आंखों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा प्रकाश मिल सके और वह अंधेरे में भी चीजों को आसानी से देख पाए. वहीं जब इंसान अंधेरे कमरे से बाहर रोशनी में आता है तो आंखों की पुतलियां न तो फैलती हैं और न ही सिकुड़ती हैं. बल्कि उजाले के संपर्क में आते ही आंखे तुरंत माहौल के अनुरूप काम करना शुरू कर देती हैं.

ये भी पढ़ें- Olympic Games Beijing 2022: ओलंपिक रिंग्स का क्यों होता है अलग-अलग रंग? क्या है इनका मतलब?

इधर बात अगर समुद्री लुटेरों की करें तो वे महीनों तक पानी के ऊपर जहाज में यात्रा करते हैं. इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम पर नजर रखने के लिए उन्हें बार-बार डेक पर जाना होता है जो कि काफी अंधेरे भरी जगह होती है. ऐसे में ये लुटेरे डेक में घुसते ही अपनी आंख की काली पट्टी (पैच) को हटा देते हैं.

दिनभर काले कपड़े से ढके रहने की वजह से उनकी आंख अंधेरे में आसानी से समायोजित हो जाती है और वे अंधेरे में भी आसानी से देख पाते हैं. यही मुख्य कारण है कि समुद्री लुटेरे अक्सर अपनी एक आंख को पैच से ढके नजर आते हैं.
 

Url Title
Why do pirates cover one eye with a bandage?
Short Title
आंखों पर काली पट्टी क्यों बांधते हैं समुद्री लुटेरे? क्या होता है फायदा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आंखों पर काली पट्टी क्यों बांधते हैं समुद्री लुटेरे? क्या होता है फायदा?
Date updated
Date published
Home Title

आंखों पर काली पट्टी क्यों बांधते हैं समुद्री लुटेरे? क्या होता है फायदा?