डीएनए हिंदी : सरकार जल्द ही पांच से पंद्रह साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन लाने का रही है. इस वक़्त इस पर कुछ विशेषज्ञों की सलाह का इंतज़ार है. यह जानकारी बीते शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बीते शनिवार को दी थी. इस वक़्त देश में 15-17 साल तक के किशोरों को कोविड वैक्सीन दिया जा रहा है. Co-WIN वेब पोर्टल के डाटा के अनुसार 16 फरवरी तक इस उम्र वर्ग में सात करोड़ से अधिक शॉट दिए जा चुके हैं. लोग बेसब्री से इससे कम उम्र सीमा में वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे हैं.
3 जनवरी से शुरू किया गया था 15-17 उम्र वर्ग में कोविड वैक्सीन
इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी से 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन(Covid Vaccine) की शुरुआत की गई थी. जनवरी की 10 तारीख़ से से फ्रंट लाइन वर्कर ग्रुप के लिए तीसरे बूस्टर डोज़ लगाने की शुरुआत भी की गई थी. सरकार के वैक्सीनेशन पोर्टल के मुताबिक़ अबतक 1.6 करोड़ शॉट्स लग चुके हैं. प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ख़बर लिखे जाने की तारीख़ तक 15-17 उम्रवर्ग के 70% से अधिक किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है.
Covid: 12 से 18 साल के बच्चों के लिए एक और वैक्सीन जल्द, SEC ने की corbevax को मंजूरी देने की सिफारिश
मार्च से हो सकती है 12 से 14 साल की उम्र के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने की शुरुआत
जनवरी में देश के National Technical Advisory Group on Immunisationके प्रमुख एन के अरोड़ा के हवाले से ख़बर आई थी कि 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए वैक्सीन की शुरुआत संभवतः मार्च से हो जाए.
किन देशों में 5 साल और अधिक उम्र के बच्चों को लगने लगी है कोविड वैक्सीन?
अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के देशों में 5-11 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन(Covid Vaccine) लगाने की शुरुआत हो चुकी है. अमेरिकी फ़ूड एन्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी आपात स्थिति में इस उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है. इसके अतिरिक्त क्यूबा में सितम्बर 2021 से ही 2 से 12 साल के बच्चों को वैक्सीन(Covid Vaccine) लगाने की शुरुआत हो गई थी. क्यूबा ने स्व-निर्मित वैक्सीन Abdala और Soberana बच्चों को लगाने की अनुमति दी है. वेनेज़ुएला ने नवंबर में 2 से 12 साल के बच्चों को क्यूबा द्वारा निर्मित Soberana वैक्सीन लगाने का आदेश दिया.
शिशुओं के लिए कोविड वैक्सीन आने में हो सकती है देर
दुनिया भर में मशहूर दवा कंपनी Pfizer छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन बना रही थी. ताजा जानकारी के अनुसार अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (U.S. Food and Drug Administration) ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है. दरअसल U.S. Food and Drug Administration ने इस बाबत बीते शुक्रवार को होने वाली मीटिंग को तात्कालिक तौर पर स्थगित कर दिया था.
आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.
- Log in to post comments