डीएनए हिंदीः आपने अस्पताल में CT Scan और MRI के टेस्ट के बारे में सुना होगा. इन दोनों टेस्ट की मशीनें देखने में एक जैसी ही लगती हैं लेकिन क्या आपने सोचा हैं कि दोनों टेस्ट एक ही मशीन से किए जा सकते हैं? दरअसल ये मशीनें सिर्फ देखने में एक जैसी होती हैं. दोनों मशीनों का काम और इनके टेस्ट का तरीका अलग होता है. CT Scan की मशीन से MRI का टेस्ट नहीं किया जा सकता है.  

क्या होता है MRI?
एमआरआई (MRI- Magnetic Resonance Imaging) में हमारे शरीर के अंदर की तस्वीरें ली जाती हैं. यह किसी खास बीमारी का पता लगाने के लिए क्या जाता है. ज्यादातर इस मशीन से दिमाग से जुड़ी बीमारियों का पता लगाया जाता है. एमआरआई स्कैनर एक बड़ी ट्यूब होती है जिसमें शक्तिशाली चुम्बक लगे होते हैं. आप स्कैन के दौरान इस ट्यूब के अंदर लेटते हैं. MRI शरीर के किसी भी हिस्से की विस्तृत जांच के लिए किया जाता है लेकिन मुख्यतः जोड़ों, दिमाग, कलाई, टखने, छाती, हृदय, रक्त वाहिकाओं की जांच के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. एमआरआई स्कैनर किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है जो एक्स-रे और इसी तरह की प्रक्रियाओं को करने में प्रशिक्षित होता है, जिसे रेडियोग्राफर कहा जाता है.  स्कैन 15 से 90 मिनट के बीच रहेगा जो इस बात पर निर्भर करता है कि किस आकार का क्षेत्र स्कैन किया जा रहा है और कितने चित्र लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ये है दुनिया की सबसे महंगी Medicine, किस बीमारी के इलाज में होती है इस्तेमाल?

क्या होता है सीटी स्कैन (CT Scan)
सीटी स्कैन कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन (Computerized Tomography Scan) है. सीटी स्कैन (CT Scan) का मतलब है किसी भी चीज को छोटे-छोटे सेक्शन में काटकर उसका अध्ययन करना. यह एक तरह का थ्री डायमेंशनल एक्‍सरे है.  इस स्कैन में कंप्यूटर और एक्स-रे (X-Ray) मशीन द्वारा ली गई छवियों का इस्तेमाल किया जाता है. इन छवियों के माध्यम से क्रॉस सेक्शनल तस्वीरें बनती हैं, जो शरीर में आई गड़बड़ियों को आसानी से समझने में मदद करती हैं. यह स्कैन सॉफ्ट टिशू, रक्त वाहिकाओं (Blood vessels) और हड्डियों (Bone) समेत शरीर के कई अंगों पर इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः  Plot On Moon: आप भी खरीद सकते हैं चांद पर जमीन, कीमत से लेकर रजिस्ट्री तक... जानें पूरी प्रक्रिया

CT Scan और MRI के बीच क्या अंतर है?
MRI मशीन रेडियो तरंगों के जरिए काम करती है वहीं CT Scan हीं मशीन एक्स-रे के जरिए काम करती है. MRI मशीन काफी शोर करती है, इसलिए मरीज की सुविधा को देखते हुए उन्हें हेडफोन या ईयरप्लग जैसी चीजें दी जाती हैं, ताकि वे मशीन के शोर से परेशान न हों. MRI हों मशीनों की तुलना में CT Scan मशीन काफी शांत होती है. दुनियाभर में एमआरआई के मुकाबले सीटी स्कैन बड़ी संख्या में कराई जाती हैं. एमआरआई जांच, सीटी स्कैन जांच के मुकाबले काफी महंगी होती है और इसका खर्च आम आदमी नहीं उठा सकता. 

यह भी पढ़ेंः Intimate Scene कैसे किए जाते हैं शूट ? हीरो-हीरोइन के अलावा सेट पर होते हैं सिर्फ ये लोग

क्या खतरनाक हो सकती हैं दोनों मशीनें?
दरअसल MRI मशीनों में ताकतवर चुंबकीय शक्ति होती है. ऐसे में जैसी ही धातु की कोई चीज इसके संपर्क में आती है तो यह हलचल पैदा कर सकती है. इसलिए एमआरआई से पहले मरीज के सभी प्रकार के जेवर, कड़े आदि निकलवा दिए जाते हैं. सीटी स्कैन गर्भवती महिलाओं के लिए जोखिमभरा हो सकता है क्योंकि ये गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा इससे निकलने वाले रेडिएशन कैंसर का भी कारण बन सकते हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
what are the difference between ct scans and mri
Short Title
CT Scan और MRI में क्या अंतर होता है? क्या एक ही मशीन से होते हैं दोनों टेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
what are the difference between ct scans and mri
Date updated
Date published
Home Title

CT Scan और MRI में क्या अंतर होता है? क्या एक ही मशीन से किए जाते हैं दोनों टेस्ट