डीएनए हिंदी: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी होने वाला आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज बन गया है. यह अब केवल एक आइडेंटिटी कार्ड ही नहीं रह गया है बल्कि  सभी सरकारी और वित्तीय-संबंधित लेनदेन के लिए भी इस्तेमाल हो रहा है.

कोरोना संक्रमण की वजह से लागू कोविड प्रोटोकॉल्स ने देश में कई चीजें बदल दी है. डिजिटल स्पेस पर हर किसी को जाना पड़ रहा है. हर कोई अपने पैन, आधार कार्ड की डिजिटल प्रतियां अपने पास रखने के लिए मजबूर है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल होने वाला आपका आधार कार्ड ऑनलाइन उपयोग करते समय ई-साइन सत्यापित (eSign verified) हो.

लाइसेंस प्राप्त प्रमाणन प्राधिकरण, NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSDL e-Gov) ने कहा है कि यह eSign की सेवा की सुविधा मुहैया कराएगा जिसे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर माना जाएगा. इसके जरिए आधार धारक बायोमेट्रिक या वन टाइम पासवर्ड प्रमाणीकरण के जरिए किसी दस्तावेज पर ऑनलाइन हस्ताक्षर कर सकता है.

ई-साइन के इस्तेमाल करने के क्या हैं लाभ?

1. यह सुरक्षित है क्योंकि उपयोग के बाद Keys तत्काल मिट जाती हैं.
2. समय बचाने में मददगार है.
3. कागजात, यात्रा पर होने वाले खर्चों को कम करने में मददगार है.  
4. दूरस्थ इलाके में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. घर में बैठे लोगों के लिए भी यह मददगार है.
5. ई-साइन कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है.
6. ये हस्ताक्षर प्रमाणिक माने जाते हैं. 
7.  इको-फ्रैंडली

आधार को ऑनलाइन ई-साइन कैसे करें?

1. पहले https://uidai.gov.in/ या https://eaadhaar.uidai.gov.in लिंक ओपेन करें.
2.  'Validity Unknown' आइकन पर राइट-क्लिक करें. सिग्नेचर वेरिफिकेशन के लिए एक विंडो ओपेन होगी.

3. 'Signature properties' पर क्लिक करें और फिर 'शो सर्टिफिकेट' ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. 'NIC Sub-CA for NIC 2011, National Informatics Centre' पर क्लिक करें.
5. इसके बाद 'ट्रस्ट' टैब पर 'Add to Trusted Identity' ऑप्शन को चुनें.
6. स्टेप थ्रू फॉलो करें और 'वैलिडेट सिग्नेचर' ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपका ई सिग्नेचर वैलिडेट हो जाएगा.
 

Url Title
What Aadhaar eSign verification step-by-step guide of how you can do it
Short Title
क्या है आधार कार्ड का eSign verification? कैसे करें अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Embargo
Off
Image
Image
 आधार कार्ड (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

आधार कार्ड (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published