डीएनए हिंदी: IDFC फर्स्ट बैंक में IDFC लिमिटेड और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड के मर्जर के लिए बैंक के बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद आज यानी कि शुक्रवार को IDFC लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर IDFC लिमिटेड के शेयर अपर सर्किट में लॉक रहा. शुक्रवार को इसकी कीमत 61.2 रुपये पर बंद हुआ. 

IDFC फर्स्ट बैंक का मर्जर 

IDFC लिमिटेड ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि "IDFC लिमिटेड और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ने 30 दिसंबर को अपनी अलग-अलग बैठक की थी. इसमें प्रस्तावित मर्जर पर विचार किया गया और इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है. दोनों बोर्ड ने मिलकर 'कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग कमिटी' नाम से एक कमेटी बनाई है, जो वैल्यूएशन, मर्जर रेशियो, एडवाइजर्स की नियुक्ति सहित मर्जर के अन्य पहलुओं पर काम करेगी."

IDFC लिमिटेड की मुख्य जानकारी 

जानकारी के मुताबिक IDFC लिमिटेड को प्रमोटर के तौर पर IDFC फर्स्ट बैंक का कामकाज शुरू होने के 5 साल तक अपनी हिस्सेदारी 40 फीसदी या उससे ऊपर बनाए रखना था. यह 5 साल की समयसीमा पिछले साल 30 सितंबर को खत्म हुई थी. इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई 2021 में कहा था कि IDFC लिमिटेड अब चाहे तो IDFC फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटा सकती है या उससे निकल सकती है. IDFC लिमिटेड के शेयरों में बुलिश मोमेंटम दिख रहा है.  IDFC लिमिटेड ने इस साल अपने निवेशकों को 62 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Url Title
Upper circuit engaged in IDFC shares, IDFC First Bank approves merger
Short Title
IDFC के शेयरों में लगा अपर सर्किट, IDFC फर्स्ट बैंक ने दी मर्जर की मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IDFC FIRST BANK
Date updated
Date published