डीएनए हिंदी: अक्सर हम दोस्तों के साथ बाहर पार्टी करते हैं, लेकिन कई बार बिल स्प्लिट करने में समस्या होती है. अब यह समस्या नहीं होगी. Google Pay कि मदद से अब न सिर्फ आप एक दुसरे को पैसे भेज सकेंगे बल्कि साथ में किये गए खर्चों को स्प्लिट भी कर पाएंगे. इसमें Google Pay खुद से ही आपके पेमेंट किए गए बिल को दोस्तों के साथ शेयर कर देगा. 

बता दें सभी लोगों के हिस्से में जितना अमाउंट आएगा वह Google Pay के जरिये ही आपके ग्रुप को सेंड हो जायेगा. साथ ही आप यह भी ट्रैक रख पाएंगे कि किसने कब और कितने पैसे दिए हैं और किससे और पैसे अभी आपको मिलने हैं. यह बहुत had तक Splitwise App जैसा ही होगा.

Google Pay पर कैसे बिल होगा Split?

Google Pay के इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसमें आपको Split Expense Feature Option को चुनना होगा. उसके बाद अमाउंट डालें और जिन लोगों के साथ Bill Split करना है उन्हें Add करें. इसके बाद सभी ग्रुप मेंबर्स के पास पेमेंट रिक्वेस्ट जाएगी और वह वहीं से पेमेंट कर पाएंगे.

तो देखा आपने Google Pay कितना लाजवाब फीचर लेकर आया है.

Url Title
Split Expense feature in Google Pay, know how to use it here
Short Title
Google Pay में आया Split Expense का फीचर, यहां जानें यूज करने का तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
google pay
Date updated
Date published