डीएनए हिंदी: मीम कॉइन शीबा इनु (Shiba Inu) ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. 2020 में लॉन्च हुए इस वीडियो ने पिछले साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) मार्केट में अगर बात करें तो इसने सभी क्रिप्टो कॉइन्स में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इसने रिटर्न देने के मामले में बिटकॉइन (Bitcoin) को भी मात दे दिया है. इसने बहुत से लोगों को 10 करोड़ रुपये के ऊपर मुनाफा दिया है. यहां हम आपको शीबा इनु के बारे में बताएंगे. साथ ही यह भी बताएंगे की 2020 से लेकर 2030 तक यह कितना रिटर्न दे सकता है.
2021 में शीबा इनु का रिटर्न
2021 में अगर किसी निवेशक ने प्रति महीने 3 हजार रुपये निवेश किये होंगे तो उसको 10 करोड़ रुपये का मुनाफा हो रहा है. पूरे साल की बात करें तो 3 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से यह 36 हजार 5 सौ रुपये रहा. वहीं इस निवेश के मुताबिक वास्तविक रिटर्न जो बना वह है 995,957,006 रुपये. साल के अंत में इन्वेस्टर के पास शीबा इनु की क्वांटिटी कम से कम 406221247679.22241होंगी. आज इसका रेट 0.002 रुपये है. इस रेट के मुताबिक निवेशक को लगभग 10 करोड़ रुपये का फायदा होता दिख रहा है.
शीबा इनु क्या है?
शीबा इनु एक मीम कॉइन है. इसका नाम एक जापानी कुत्ते के नाम पर रखा गया है. यह एक विकेंद्रीकृत मीम टोकन (decentralized meme token) है. शीबा इनु का आधार एथेरियम ब्लॉकचेन (Ethereum blockchain) है. वहीं एलन लगातार इसे लेकर कुछ ना कुछ ट्वीट करते रहते हैं. जिसका असर इसके कीमत में देखने को मिला है.
2022 में शीबा इनु की अनुमानित कीमत
शीबा इनु ने जिस तरह से 2021 में अपने निवेशकों को मालामाल किया है. कयास लगाया जा रहा है की 2022 में भी यह कमाल कर सकता है. हालांकि 2022 की पहली छमाही में इसमें गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन साल के अंत तक यह 0.000021 डॉलर तक जा सकता है. इस तरह 2030 तक इसकी कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है की शीबा इनु की कीमत 0.004 डॉलर के ऊपर पहुंच सकता है.
- Log in to post comments