डीएनए हिंदी: दुनिया पिछले दो सालों से कोरोना से जूझ रही है. इस बीच वैश्विक बाजार में बहुत से उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. कोरोना की अवधि के दौरान बहुत सारे लोगों की नौकरियां तक चली गईं लेकिन जिन लोगों ने स्मार्ट प्लानिंग करके निवेश किया था उन्होंने या तो नया व्यापार शुरू कर लिया या फिर नई नौकरी की तलाश में जुट गए. अगर आप भी स्मार्ट प्लानिंग करने निवेश करना चाहते हैं और अच्छा फायदा कमाना चाहते हैं. तो नए साल 2022 में इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

इसके लिए आप म्यूचुअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं. जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है कि म्यूचुअल फण्ड दो तरह के होते हैं. पहला म्यूचुअल फण्ड होता है Direct Mutual Fund और दूसरा Regular Mutual Fund होता है. हालांकि म्यूचुअल फण्ड में आपके पैसों का निवेश एक्सपर्ट करते हैं, यह निवेश पूरी तरह से मार्केट रिसर्च के बाद ही किया जाता है. दूसरी बात आप लार्ज कैप फण्ड में भी निवेश कर सकते हैं, यहां भी पैसे सुरक्षित होते हैं. आप बिना चिंता के इसमें पैसे निवेश कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

हम यहां आपको कुछ ऐसे बेस्ट लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में बताएंगे, जिनमें 2022 में निवेश कर के आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा.

- कोटक ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान : 17.1% 

- इनवेस्को लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान : 17.3% 

- मिरे एसेट लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान : 18% 

- बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान : 18.2% 

- एक्सिस ब्लूचिप फंड - डायरेक्ट प्लान : 21%

ये ऐसे दमदार म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने 20 से 30 प्रतिशत औसतन रिटर्न दिया है. इन लार्ज कैप फण्ड में निवेश कर के आप भी अपने बैंक बैलेंस को मजबूत बना सकते हैं.

Url Title
Mutual Fund Investment: Invest in these best large cap schemes in 2022, will benefit
Short Title
Mutual Fund Investment: 2022 में इन बेस्ट Large Cap स्कीम में करें निवेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund Investment
Date updated
Date published