डीएनए हिंदी: 15 अगस्त हो या 26 जनवरी एक तराना हम जरूर सुनते हैं और वह है- 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा...' हालांकि, यह भी गौर करने की बात है कि यह तराना लिखने वाले इकबाल आगे जाकर द्विराष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया था. 21 अप्रैल उनकी पुण्यतिथि का दिन है. आइए इस मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प तथ्य. 

व्यक्तित्व के हैं 2 विरोधाभासी छोर 
इकबाल का जन्म 9 नवंबर 1877 और उनकी मृत्यु 21 अप्रैल 1938 को हुई थी. उनके व्यक्तित्व के 2 धुर विरोधाभासी छोर हैं. एक में वह गीत 'तराना-ए-हिंद (सारे जहां से अच्छा) लिखते नजर आते हैं तो दूसरे में द्विराष्ट्र के सिद्धांत की नींव डालते हैं. इकबाल अपने जीवन के आखिरी वर्षों में द्विराष्ट्र समर्थक बन गए थे और पाकिस्तान को अलग देश बनाने के शुरुआती समर्थकों में से थे. 

पढ़ें: इजरायल के राष्ट्रपति हो सकते थे Albert Einstein लेकिन विज्ञान, वायलिन और प्रेम...

अलग देश पाकिस्तान के समर्थक बन गए
भारत के विभाजन और पाकिस्तान की स्थापना का विचार सबसे पहले इकबाल ने ही उठाया था. 1930 में इन्हीं के नेतृत्व में मुस्लिम लीग ने सबसे पहले भारत के विभाजन की मांग उठाई थी. इसके बाद इन्होंने जिन्ना को भी मुस्लिम लीग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. इकबाल और जिन्ना ने बाद के सालों में पाकिस्तान की स्थापना के लिए काम किया था. इन्हें पाकिस्तान में राष्ट्रकवि माना जाता है. बतौर शायर इनकी प्रतिभा और योगदान की वजह से इन्हें अल्लामा इकबाल भी कहा जाता है.  

पाकिस्तान के राष्ट्रकवि माने जाते हैं 
1905 में अल्लामा इकबाल ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत लिखा था. हालांकि, बाद में उनके विचार बदल गए थे और और 1930 में मुस्लिम लीग में दिया उनका अध्यक्षीय भाषण पाकिस्तान की नींव रखने वाला विचार माना जाता है. इकबाल शुरुआत में कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित थे और उन्होंने आजादी के संग्राम में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, बाद में उनके विचार बदलने लगे थे और 1910 तक आते-आते उन्होंने तराना-ए-मिल्ली यानी कौमी तराना- 'चीनो-अरब हमारा, हिंदोस्तां हमारा. मुस्लिम हैं हम, वतन है सारा जहां हमारा...' लिखा था. 

पढ़ें: जानें कितनी पुरानी है ग्रीक भाषा, जिससे जुड़े हैं Covid Variant के नाम, KBC में भी पूछा गया ये सवाल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Muhammad Iqbal Death Anniversary know why he supports pakistan
Short Title
Iqbal Death Anniversary: सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां लिखने वाले शायर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इकबाल को पाकिस्तान का राष्ट्रकवि कहा जाता है
Caption

इकबाल को पाकिस्तान का राष्ट्रकवि कहा जाता है

Date updated
Date published
Home Title

Iqbal Death Anniversary: कभी गाते थे सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां, बाद में बने पाकिस्तान के जनक