डीएनए हिंदी: इस समय भारत के कई राज्यों में बेमौसम बरसात हो रही है. किसान सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. फसलों को इस बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया. न सिर्फ उत्पादन कम होने की आशंका है बल्कि अनाजों की गुणवत्ता भी कम होने की आशंका है. सब्जियों और फसलों को भी इस भारी बारिश से नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं कैसा होगा देश के प्रमुख महानगरों का मौसम. किन राज्यों पर बारिश का सबसे अधिक असर दिखेगा और कहां पर बड़े नुकसान की खबर है.
प्रमुख महानगरों का मौसम
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. 11 अक्टूबर को भी दिल्ली और NCR में रुक-रुक कर हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने के आसार हैं।
मुंबई: देश के आर्थिक राजधानी का मौसम भी कुछ ऐसा ही बना हुआ है. मुंबई और उप नगरीय इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज भी हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.
पढ़ें- Mulayam Singh Yadav के 8 फैसले जिन्होंने बदला भारतीय राजनीति का लुक
कोलकाता: यहाँ 1 से 10 अक्टूबर के बीच सामान्य से 19% अधिक 95 मिमी बारिश हुई है. आज भी बारिश होने की संभावना है. दिन में पारा 34 और रात में 27 डिग्री रहेगा.
चेन्नई: दक्षिण के इस महानगर को अब उत्तर-पूर्वी मॉनसून का इंतज़ार है. यहां 20 अक्टूबर के आसपास मानसून आता है तब बारिश बढ़ जाती है. फिलहाल हल्की वर्षा हो सकती है और तापमान दिन में 33 और रात में 25 डिग्री रह सकता है.
कल और 12 अक्टूबर को भी पूर्वोत्तर राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है। 13 तारीख तक, राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलने लगेंगी।#Rajasthan #weather #WeatherUpdate #weatheralert #weatherforecasthttps://t.co/c6L1equzmu
— SkymetWeather (@SkymetWeather) October 10, 2022
पढ़ें- 'मुसलमानों से न सामान खरीदो, न कोई काम दो' BJP सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर मचा बवाल
बारिश से यहां हुआ नुकसान
बीते 10 दिनों में मध्य और उत्तर भारत के राज्यों में हो रही निरंतर बारिश के कारण फसलें तबाह हो गई हैं. मध्य प्रदेश में सामान्य से 215 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. उत्तर प्रदेश पर यह बारिश सबसे बड़ी आफत रही है. राज्य में 683 प्रतिशत अधिक वर्षा के कारण नुकसान की बहुत व्यापक होने की आशंका है. हरियाणा में 602 प्रतिशत अधिक, उत्तराखंड में सामान्य से 515 प्रतिशत अधिक वर्षा ने तबाही मचाई है. राजस्थान में सामान्य से 443 प्रतिशत ज्यादा और बिहार में औसत से 70% अधिक बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
पढ़ें- PM Modi का विपक्ष पर तंज और गुजरातियों को चेतावनी, बोले- भेष बदलकर घुसना चाहते हैं अर्बन नक्सली
इन राज्यों में खरीफ फसलों विशेषरूप से धान, सोयाबीन, कपास, मक्का, ज्वार, बाजरा और दलहनी फसलों को नुकसान पहुँच है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि फसलों के बड़े पैमाने पर नुकसान से कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी. बारिश से जुड़ी घटनाओं में उत्तर भारत में लगभग 18 लोगों की मौत की खबर है. अकेले उत्तर प्रदेश में 9 लोग मारे गए हैं.
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों से 15 अक्टूबर तक मॉनसून की वापसी शुरू हो जाएगी।#weather #WeatherUpdate #WeatherUpdates #weatheralert #weatherforecasthttps://t.co/DzXSur54Mk
— SkymetWeather (@SkymetWeather) October 10, 2022
पढ़ें- देश में 17 लाख से ज्यादा लोग बेघर, गांवों से ज्यादा शहरों में है बिना घर वाली आबादी
बारिश से आज यहां हो सकता है बड़ा नुकसान
इस समय बंगाल की खाड़ी की तरफ से दक्षिण भारत पर आर्द्रता बढ़ी है जिससे दक्षिणी राज्यों में बारिश बढ़ रही है. मध्य भारत पर पहले से ही बंगाल की खाड़ी की तरफ से हवाएं आ रही हैं, जिससे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में बारिश की आशंका है. दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में 11 अक्टूबर को भी जान और माल के नुकसान की आशंका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज कैसा होगा आपके शहर का मौसम, बेमौसम बरसात से बरबाद हो रहीं फसलें