डीएनए हिंदीः आज के समय में मोबाइल हर किसी के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. बदलते समय के साथ मोबाइल फोन में भी काफी बदलाव किए गए. कभी टेबल पर रखा एक डिब्बे जैसा दिखने वाला फोन अब आपकी छोटी सी जेब में जमाने भर की सैर करता है. आपको याद होगा एक समय था जब मोबाइल फोन में रिमूवेबल बैटरी (Removable Battery) आती थी जिसे कोई भी आसानी से निकाल सकता था. जरूरत पड़ने पर हम खुद ही बैटरी बदल भी लेते थे लेकिन अब ऐसे फोन आना बंद हो गए हैं. आज कल के स्मार्टफोन में  नॉन रिमूवेबल बैटरी (Non-Removable Battery) का इस्तेमाल किया जाने लगा है. बात अगर साइज की हो तो समझ आता है लेकिन आखिर मोबाइल कंपनियों ने बैटरी को लोकर बदलाव क्यों किया? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इस लेख के जरिए हम आपको इसके जवाब के बारे में बताने में कोशिश करेंगे. 

अब क्यों नहीं आते रिमूवेबल बैटरी वाले फोन?
दरअसल पहले रिमूवेबल बैटरी होने के चलते लोग उसे आसानी से निकाल लिया करते थे. वहीं उनके बार-बार ऐसा करने से कनेक्शन एक समय के बाद ढीले हो जाते थे. इससे बैटरी लाइफ भी काफी हद तक कम हो जाती थी.  वहीं चूंकि अब बैटरी नहीं निकलती तो इससे मोबाइल में लगी बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है और कनेक्शन मजबूत होने के कारण आपका फोन भी लंबे समय तक चल पाता है. 

नकली बैटरी से बचने के लिए
रिमूबल बैटरी के कारण लोग बाजार से नकली बैटरी ले लेते थे. कई बार बैटरी के फूलने से ब्लास्ट होने के मामले भी सामने आए. ऐसा होने पर लोग कंपनी को जिम्मेदार ठहरा दिया करते थे. इससे बचने के लिए भी नॉन रिमूवेबल बैटरी को चुना गया.

ये भी पढ़ें- Condom कंपनी ने कॉपी किया टाइगर का 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग, लोग बोले एडमिन को दिलाओ प्रमोशन

फोन को वाटरप्रूफ बनाने के लिए
आज कल लोग वाटरप्रूफ चीजें लेना ज्यादा पसंद करते हैं. इस लिस्ट में फोन भी शामिल है. हालांकि रिमूवेबल बैटरी के चलते ऐसा होना नामुमकिन था. इसलिए इसे नॉन रिमूवेबल बनाया गया जिससे फोन को काफी अच्छे तरीके से पैक कर वाटरप्रूफ बनाया जा सकता है.

फोन को टूटने से बचाने के लिए
पहले फोन के गिरते ही उसकी बैटरी बाहर आ जाया करती थी. ऐसे में फोन टूटने का भी खतरा बढ़ जाता था लेकिन नॉन रिमूवेबल बैटरी को काफी सख्ती से बांधा जाता है जिससे की फोन गिरने पर बैटरी बाहर नहीं आती है.

ये भी पढ़ें- जलेबी-समोसे को English में क्या कहते हैं, कभी सोचा है?

स्मार्टफोन को पतला करने के लिए
आपने गौर किया होगा कि पहले आने वाले मोबाइल फोन काफी मोटे होते थे. इससे उनका वजन भी बढ़ जाता था लेकिन अब लोगों को स्लिम फोन पंसद आते हैं. इसे देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने नॉन रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. ऐसा करने से मोबाइल पहले की अपेक्षा काफी पतले हो गए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Knowledge News Why modern smartphones don't have removable batteries
Short Title
स्मार्टफोन में अब क्यों नहीं होता Removable Battery का इस्तेमाल?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फोन में अब रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल क्यों नहीं होता?
Date updated
Date published
Home Title

स्मार्टफोन में अब क्यों नहीं होता Removable Battery का इस्तेमाल, जानें क्या हैं इसके फायदे और नुकसान?