डीएनए हिंदी: बचपन से हम ट्रेन और रेलवे स्टेशन (Railway Station) जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते आए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन शब्दों के हिंदी नाम क्या हैं? क्या आपने कभी सोचा कि ट्रेन, रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म जैसी चीजों को हम सिर्फ अंग्रेजी में ही क्यों बोलते हैं?
ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं?
कई लोगों का मानना है कि रेलवे स्टेशन या ट्रेन हिंदी शब्द ही हैं. अगर आप भी यह सोचते हैं तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ट्रेन को हिंदी में 'लौह पथ गामिनी' कहते हैं. इसके अलावा आसान भाषा में इसे रेलगाड़ी भी कहा जाता है.
क्यों है इतना कठिन नाम?
दरअसल लौहपथ का मतलब होता है लोहे का रास्ता और गामिनी का अर्थ है अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली. इन शब्दों को मिलाकर ही ट्रेन को 'लौह पथ गामिनी' कहा गया है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों हवाई जहाज में साथ लेकर नहीं जा सकते Fountain Pen ?
रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं?
वहीं बात अगर रेलवे स्टेशन की करें तो हिंदी में इसे 'लौह पथ गामिनी विराम बिंदु' या 'लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल' कहा जाता है. यह नाम इतना लंबा और क्लिष्ट है कि लोग अंग्रेजी में रेलवे स्टेशन बुलाना ज्यादा सही समझते हैं.
इसके अलावा देसी भाषा में रेलवे स्टेशन को रेलगाड़ी पड़ाव स्थल कहा जाता है. हालांकि यह शब्द इतने कठिन हैं कि बोलते वक्त किसी का भी सिर चकरा जाए. लोगों को आसान भाषा में बात करना पसंद है यही वजह है कि वे लौह पथ गामिनी और लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल की जगह ट्रेन और रेलवे स्टेशन कहना ज्यादा पसंद करते हैं.
- Log in to post comments
Knowledge News: Railway Station को हिंदी में क्या कहते हैं?