डीएनए हिंदी: अगर आप भी ट्रेन में जनरल डिब्बों में सफ़र करते हैं तो यह खबर खासकर आपके लिए है. दरअसल ऐसे लोग जो रेल में अनारक्षित यानी जनरल टिकट (unreserved ticket) पर यात्रा करते हैं वह 1 जनवरी 2022 से फिर से जनरल डिब्बों में सफ़र कर पाएंगे. बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) 20 रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा दे रही है. रेल यात्रियों के लिए यह तोहफा केंद्रीय रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने देने का ऐलान किया है. इससे पहले रेलवे ने राजस्थान के विभिन्न शहरों से चलने वाली 13 ट्रेनों के लिए इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की थी. उत्तर रेलवे ने जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, बरेली, नजीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, और संभल हातिम सराय के बीच कई अनारक्षित विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की थी.

कोविड प्रोटोकॉल का खास ध्यान 

जानकरी के मुताबिक इस बार यह लिस्ट उत्तर रेलवे की तरफ से जारी की गई है, जिसमें 20 ट्रेनों के नाम दिए गए हैं. हालांकि जनरल डिब्बे में सफ़र के लिए यात्रियों को खासतौर पर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना होगा. इस दौरान लोगों को मास्क (mask), सैनिटाइजेशन (sanitization) और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का खास ध्यान रखना होगा.

जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा की वजह
 

जनरल डिब्बों में यात्रा करने की सुविधा कोरोना से पहले तक थी. लेकिन कोरोना महामारी (covid-19) के आने के बाद कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इसे बंद कर दिया गया था. बहरहाल, कोरोना की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों की मांग पर यह सुविधा दुबारा शुरू की जा रही है.

यह ट्रेनें भी लिस्ट में शामिल 

ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर से ऐशबाग के लिए

ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग से गोरखपुर के लिए

ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद से छपरा के लिए

ट्रेन नंबर 15083 छपरा से फर्रुखाबाद के बीच

ट्रेन नंबर 15103 गोरखपुर से बनारस के लिए

ट्रेन नंबर 15104 बनारस से गोरखपुर के लिए

ट्रेन नंबर 15105 छपरा से नौतनवा के बीच

ट्रेन नंबर 15106 नौतनवा से छपरा के बीच

ट्रेन नंबर 15113 गोमती नगर से छपरा कचेरी के लिए

ट्रेन नंबर 15114 छपरा कचेरी से गोमती नगर के लिए

Url Title
IRCTC: Railways announces the facility of traveling on unreserved tickets in 20 trains, know the complete list
Short Title
IRCTC: अनारक्षित टिकट पर यात्रा की मिलेगी सुविधा, ट्रेन की लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रेल की खबर
Caption

भारतीय रेलवे 

Date updated
Date published