डीएनए हिंदी: कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जायेगा. इस नए साल में बहुत से बदलाव होने जा रहे हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कौन से ऐसे ट्रेंड होंगे जो आपकी आर्थिक स्थिति में भू चाल ला सकता है और उससे कैसे बचें.

Buy now and pay later

यह शब्द सुनने में जितना अच्छा लगता है उतना ही कामगार भी है. इसका सीधे सीधे मतलब यह है कि अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आपको कोई सामान लेना है तो आप आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं. इसकी शुरुआत E-commerce कंपनियों की तरफ से की गई. ऐसे बहुत से app हैं जिनकी मदद से आप इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं. इनमें से एक dhani app है. यह सभी app अपने ग्राहकों को ब्याज मुक्त किस्तों में पेमेंट की सुविधा देते हैं. ये किस्तें 3-6 महीनों तक की होती है. इसमें आपको बिना किसी KYC के ही चंद मिनटों में अप्रूवल मिल जाता है और आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

ETFs

करोना महामारी काल में एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों के जरिए रिटेल इंवेस्टमेंट के ट्रेंड में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. यह personal investors के लिए कम लागत वाले सुविधाजनक investment विकल्प हैं. ये digital प्लेटफार्म के जरिये निवेश करने का सबसे अच्छा और सरल विकल्प है.

Neobanks

नियोबैंक या फिर डिजिटल बैंक भारतीय पर्सनल फाइनेंस स्पेस के उभरते हिस्से हैं. यह दूसरे परंपरागत बैंकों की तुलना में आपको डिजिटल तरीके से तमाम सुविधाएं देते हैं. ये नई पीढ़ी के बैंक अपने कस्टमरों को एक से दूसरे को पैसे भेजने, बजटिंग टूल्स या इंस्टेंट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन, पेमेंट रिमाइंडर और डिजिटल रशीद जैसी सुविधा बहुत ही कम लागत में देते हैं. यह एक फिनटेक कंपनी होते हैं जिनका परंपरागत बैंकों के साथ deal होता है.

Url Title
Investment Planning: Make your pocket rich in the new year, adopt these new trends
Short Title
Investment Planning: नए साल में अपनी जेब को करें मालामाल, अपनाएं यह नए ट्रेंड्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Investment Planning
Date updated
Date published