डीएनए हिंदीः कुछ साल पहले तक भारत की गिनती दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले देशों में होती थी. अब धीरे-धीरे समय बदल रहा है. भारत अब दुनिया के कई देशों को हथियार बेचता है. दक्षिणी चीन सागर में अपनी दादागिरी दिखा रहे चीन को भारत सीधा जवाब दे रहा है. वियतनाम और फिलीपींस (Philippines) जैसे देशों को भारत ना सिर्फ छोटे हथियार निर्यात करता है वहीं अब उन्हें आकाश और ब्रह्मोस (Brahmos) जैसी क्रूज मिसाइल भी देने का फैसला हुआ है. फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा विभाग द्वारा ब्रह्मोस के अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी गई है. ब्रह्मोस मिसाइल के लिए यह पहला विदेशी ऑर्डर है. यह सौदा 374.9 मिलियन अमरीकी डॉलर का है.  

भारत पर बढ़ रहा भरोसा
फिलीपींस और वियतनाम जैसे देश अब चीन (China) से ज्यादा भारत पर भरोसा जता रहे हैं. फिलीपींस को आंखे दिखा रहे चीन को इस सौदे से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ फिलीपींस का अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है. भारत से मिलने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को फिलीपींस अपने तटीय इलाकों में तैनात कर सकता है.  

Brahamos

यह भी पढ़ेंः पार्टियों में उड़ाई जाने वाली शैंपेन के नाम की कहानी, जानें इसमें कितनी मात्रा में होती है अल्कोहल?

आकाश मिसाइल को निर्यात की मिल चुकी मंजूरी
भारत ने सबसे पहले 'आकाश' मिसाइल के निर्यात का फैसला लिया. 30 दिसंबर 2020 को कैबिनेट की बैठक में आकाश मिसाइल के निर्यात को मंजूरी दी गई. यह 96 फीसदी यह स्वदेशी मिसाइल है. आकाश सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है. इस मिसाइल को 2014 में भारतीय वायु सेना ने बनाया और 2015 में इसे भारतीय सेना में शामिल किया गया था.   

लगातार बढ़ रहा रक्षा निर्यात
आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का रक्षा निर्यात लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार ने 2024 तक 35000 करोड़ रुपये का सालाना रक्षा निर्यात का लक्ष्य रखा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2016-17 में भारत का रक्षा निर्यात 1521 करोड़ था, जो साल 2018-19 में बढ़कर 10745 करोड़ रुपये हो गया. यानी करीब 700 फीसदी का उछाल है.

यह भी पढ़ेंः  मिसाल-18 साल की उम्र में यह लड़की बनी सेना में लेफ्टिनेंट, 80 दिन में किया 27 किलो वजन कम

कौन-कौन से देश शामिल
भारत दुनिया के करीब 42 देशों को रक्षा सामग्री निर्यात कर रहा है. इनमें कतर, लेबनान, इराक, इक्वाडोर और जापान जैसे देशों को भारत बॉडी प्रोटेक्टिंग उपकरण निर्यात कर रहा है. वहीं वियतनाम और फिलीपींस के साथ मिसाइल को लेकर करार हुआ है. भारत इन देशों को सिम्‍युलेर्ट्स, आंसू गैस लॉन्‍चर, टॉरपीडो लोडिंग सिस्‍टम, अलार्म मॉनिटरिंग एंड कंट्रोल, नाइट विजन मोनोक्‍यूलर और बाइनोक्‍यूलर, हल्‍के वजन वाले टॉरपीडो, बख्‍तरबंद व्‍हीकल्‍स, सिक्‍योरिटी व्‍हीकल, हथियार तलाशने वाले रडार्स, एचएफ रेडियो, तटीय रडार प्रणाली जैसे सिस्‍टम निर्यात करता है.  

Url Title
India will sell Brahmos cruise missiles to Philippines, know how many countries of the world we sell weapons
Short Title
जानिए दुनिया के कितने देशों को हम बेचते हैं हथियार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India will sell Brahmos cruise missiles to Philippines, know how many countries of the world we sell weapons
Caption

India will sell Brahmos cruise missiles to Philippines, know how many countries of the world we sell weapons

Date updated
Date published
Home Title

फिलीपींस को Brahmos क्रूज मिसाइल बेचेगा भारत, जानिए दुनिया के कितने देशों को हम बेचते हैं हथियार