डीएनए हिंदी: क्या आपकी सैलरी भी आते ही खत्म हो जाती है. क्या आप भी अपनी सैलरी में से बिलकुल भी सेव नहीं कर पा रहे हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे से आप आसानी से अपने रुपये बचा भी पाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुरक्षित कर पाएंगे.
खर्च का ब्यौरा लिखें
पैसे बचाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप सबसे पहले खर्चों का एक ब्यौरा तैयार करें. आप महीने में कितना और कहां खर्च करते हैं इसका पूरा लेखा-जोखा तैयार कर लें. जिससे आपको अनुमान लग जाएगा कि महीने में आपका कितना खर्च होता है. उसी के हिसाब से निवेश के लिए पैसे बचा पाएंगे.
तंग बजट बनाएं
तंग बजट बनाने से हमारा मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप अपनी रोजमर्रा की चीजों में कमी कर दें. बल्कि उन्ही सामान का लिस्ट बनाएं , जिनकी आपको सच में जरूरत है. आप अपने खर्चों को इस तरह से विभाजित कर सकते हैं - 30% घर और भोजन के खर्च, 30% आपकी लाइफस्टाइल के लिए, 20% बचत के लिए और 20% दूसरे लोन्स के लिए. ऐसा तरीका अपनाने से आप रुपयों को आराम से बचा सकेंगे.
निवेश और आम खर्चे के लिए अलग बैंक खाते
सैलरी आते ही हमारे पास खर्चे के तरीके भी सामने आने लगते हैं. वहीं अगर आप एक योजना बनाकर चलें तो आप अपने पैसों को बचाकर उनका सही से तरीके से इस्तेमाल भी कर पाएंगे. इसके लिए आप दो बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक आप निवेश के लिए अलग से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, जिसमें आप बचत के पैसे ट्रांसफर कर देंगे, वहीं वक अकाउंट में घर खर्च के पैसे रखिये. यह तरीका अपनाने से आप पैसों को बचा पाएंगे.
वित्तीय लक्ष्य बनाएं
एक वित्तीय लक्ष्य तय कर के चलें कि आपको आने वाले सालों में कितने रूपये जमा कर लेना है या फिर क्या क्या खरीद लेना. मान लीजिये जैसे आपको घर लेना है, गाड़ी खरीदनी है या फिर कहीं कुछ बड़ा खर्च हो. उसके लिए पहले से ही लक्ष्य के हिसाब से पैसों की बचत करते हुए चलिए. ऐसा करने से आप आसानी से अपने वित्तीय तौर पर मजबूत हो जाएंगे और आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी.
देखा आपने पैसों की बचत करना कितना आसान है, इन टिप्स को अपनाकर आप चिंतामुक्त होकर अपने आने वाले कल को सुरक्षित कर सकते हैं.
- Log in to post comments