डीएनए हिंदी: शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों में तेजी देखी जा रही है. निवेशकों को इस बीच जहां खूब मुनाफा हो रहा है. वहीं शेयर बाजार में कुछ कंपनियां अगले कुछ हफ़्तों में स्टॉक स्प्लिट या स्टॉक बोनस का ऐलान कर सकती हैं. इसी मद्देनजर तीन कंपनियों ने शेयर बाजारों को सूचना भेजी है कि वह आगामी बोर्ड मीटिंग में शेयर बोनस या शेयर स्प्लिट को लेकर बात करने जा रही हैं. इन कंपनियों में IPCA लैबरोटरीज(IPCA Laboratories), हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (Hinduja Global Solutions) और SBC एक्सपोर्ट्स (SBC exports) शामिल हैं.

IPCA लैबरोटरीज (IPCA Laboratories)

IPCA लैबरोटरीज (IPCA Laboratories) भारत की मल्टीनेशनल दवा कंपनी है. बता दें कि इसने अभी तक इसने बोनस शेयर की घोषणा नहीं की है. बहरहाल कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दे दी है.  बता दें पिछले एक सालों में इसने निवेशकों को 0.62% का रिटर्न दिया है. हालांकि अब शेयर स्प्लिट करने से निवेशकों को काफी फायदा मिलने वाला है. जहां इसका फेस वैल्यू 2 रुपये है वहीं अब इसे 1 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों में तोड़ा जाएगा.

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "यह आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज हुई बैठक में शेयरों के विभाजन के लिए मंगलवार, 11 जनवरी, 2022 को 'रिकॉर्ड डेट' के रूप में तय करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत 2 रुपए फेस वैल्यू के शेयरों को 1 रुपए फेस वैल्यू के 2 शेयरों में तोड़ा जाएगा."

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (Hinduja Global Solutions)

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (Hinduja Global Solutions) ने अभी तक स्टॉक स्प्लिट का ऐलान नहीं किया है. बहरहाल इसने शेयर बाजारों को बता दिया है कि वह आगामी बोर्ड बैठक में संभावित बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड पर बात करेगी.

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "यह सूचित किया जाता है कि हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की गुरुवार, 6 जनवरी, 2022 को बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा, अगर ऐसा कुछ होता है तो। साथ ही बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा."

SBC एक्सपोर्ट्स (SBC Exports)

SBC एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) ने शेयर बाजारों को बताया कि उसकी 7 जनवरी को बोर्ड के साथ बैठक होने जा रही है. जिसमें बोनस शेयर और शेयर स्प्लिट के ऊपर विचार किया जायेगा. इसने भी इससे संबंधित शेयर बाजारों को नोटिस भेज दी है.

Url Title
Hot Stocks: If you have these shares then you can get bonus
Short Title
Hot Stocks: अगर आपके पास हैं ये शेयर तो मिल सकता है बोनस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share market
Date updated
Date published