डीएनए हिंदी: अगर आपसे सवाल किया जाए कि देश का सबसे बड़ा दानवीर कौन है तो आपका जवाब क्या होगा? देश की अमीरों की लिस्ट में तो मुकेश अंबानी नंबर वन पर हैं. दूसरे नंबर पर हैं गौतम अडानी और तीसरे  नंबर पर शिव नाडर. आम आदमी तो कहेगा कि यही तीनों लोग होंगे, इनके पास ही तो पैसा है. ऐसा है नहीं. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी ने 2021 की ओर से प्रकाशित लिस्ट के मुताबिक देश सबसे बड़े दानवीर अजीम प्रेमजी हैं. लगातार दूसरे साल भी उन्होंने सबसे ज्यादा दान दिया है.


दानवीरों की सूची में अजीम प्रेमजी लगातार नंबर वन बने हुए हैं. उन्होंने औसतन हर दिन 27 करोड़ रुपये का दान किया है.

हाल ही में एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी ने 2021 की लिस्ट सामने आई थी जिसमें अजीम प्रेमजी को नंबर वन दानी बताया गया है. यह इस लिस्ट का आठवां संस्करण है. इसमें 1 अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक के बीच दिए गए दान के आधार पर रैकिंग तय की गई है. लिस्ट में यह भी बात सामने आई है कि इस साल शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा डोनेशन दिए गए हैं . 72 डोनर्स ने कुल 9,659 करोड़ रुपयों का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में दिया है.

76 वर्षीय विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने इस साल 9,713 करोड़ रुपये का दान दिया है. जिन लोगों ने 5 करोड़ से ज्यादा का दान इस साल किया है उन्हीं का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है.

कौन हैं भारत के टॉप 10 दानवीर, कितना दिया दान?

1. अजीम हाशमी प्रेमजी, विप्रो: 9,713 करोड़ रुपये
2. शिव नाडर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज: 1,263 करोड़ रुपये
3. मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज: 577 करोड़ रुपये
4. कुमार मंगलम बिड़ला, आदित्य बिड़ला समूह: 377 करोड़ रुपये
5. नंदन नीलेकणी, इंफोसिस: 183 करोड़ रुपये
6. हिंदुजा परिवार, हिंदुजा ग्रुप: 166 करोड़ रुपये
7. बजाज परिवार, बजाज ग्रुप: 136 करोड़ रुपये
8. गौतम अडानी, अडानी ग्रुप: 130 करोड़ रुपये
9. अनिल अग्रवाल, वेदांता: 130 करोड़ रुपये
10. बर्मन फैमिली, डाबर इंडिया: 114 करोड़ रुपये

एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी ने 2021 की लिस्ट में कुछ नए सितारों ने भी एंट्री ली है. बॉलीवुड के मेगास्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ कुछ नए नाम भी इस लिस्ट में शुमार हुए हैं. अमिताभ बच्चन ने इस साल कुल 15 करोड़ रुपये का दान दिया है. इस लिस्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन हर दिन 4 लाख से ज्यादा रुपये दान देते हैं.

निखिल कामथ ने डोनेट किए 750 करोड़ रुपये

इस साल सूची में एक और नाम निखिल कामथ का है जो जेरोधा के संस्थापकों में से एक हैं. इस स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी ने जलवायु परिवर्तन के समाधान की दिशा में काम करने वाले व्यक्तियों, संगठनों और कंपनियों का समर्थन देने के लिए 750 करोड़ रुपये दान देने का वादा किया है.

कौन हैं अजीम प्रेमजी जो इस साल भी बने सबसे बड़े दानवीर?

अजीम प्रेमजी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के फाउंडर हैं. इनकी पहचान भारत के आईटी उद्योग के टायकून के तौर पर होती है. 24 जुलाई 1945 को इनका जन्म मुंबई में हुआ था. इनके पिता आशिम प्रेमजी भी एक बिजनेसमैन थे जिन्हें बर्मा के 'राइस किंग' के तौर पर जाना जाता था. अजीम प्रेमजी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 1125 करोड़ रुपये का दान भी पिछले साल दिया था. इन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्थापना भी की है. यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है. सरकारी स्कूलों में कैसे बेहतर शिक्षा को प्रमोट किया जाए इसके लिए यह संस्था काम करती है. इन्हें भारत सरकार पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित कर चुकी है.

Url Title
EdelGive Hurun India Philanthropy List 2021 Azim Premji Amitabh Bachchan
Short Title
अजीम प्रेमजी से लेकर अमिताभ तक जानें कौन कितना करता है डोनेट?
Article Type
Language
Hindi
Embargo
Off
Image
Image
अजीम प्रेमजी और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
Caption

अजीम प्रेमजी और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

Date updated
Date published