डीएनए हिंदी: दिल्ली का महरौली जंगल (Mehrauli Forest) अमीरों के बड़े-बड़े फार्महाउसों और दुनिया के अजूबों में शुमार कुतुब मीनार (Qutub Minar) के लिए मशहूर है, लेकिन अब यह इलाका 'Murder City' बनता जा रहा है. कम से कम नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Record Buearu) के आंकड़े यही कहते हैं. NCRB के मुताबिक, यहां पिछले 6 महीने में ही 4 बड़े हत्याकांड हो चुके हैं. इस कड़ी में सोमवार को सामने आया लिव-इन पार्टनर युवती की 35 टुकड़े करके हत्या करने का मामला सबसे ताजा है.
आइए एक नजर डालते हैं पिछले 3 साल में दिल्ली में हुए हत्या के बड़े मामलों पर...
14 नवंबर, 2022: लिव-इन पार्टनर की 35 टुकड़ों में काटकर हत्या
मुंबई में हुई दोस्ती के बाद 28 साल का आफताब अमीन पूनावाला और 26 साल की श्रद्धा वॉकर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. श्रद्धा ने शादी का दबाव बनाया तो आफताब 8 मई को उसे साथ लेकर दिल्ली आ गया. महरौली इलाके में मकान किराये पर लिया और 18 मई को उसकी 35 टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी. 12 नवंबर को पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और 14 नवंबर को पूरे मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
Delhi | Accused Aftab Poonawalla, who allegedly killed his live-in partner, chopped her body into pieces and disposed them off in nearby areas, is being taken out of Mehrauli Police Station. https://t.co/CHf5rLVCG7 pic.twitter.com/gF1nacbYSr
— ANI (@ANI) November 14, 2022
9 नवंबर, 2022: दोस्त ने गाली देने पर कर दी हत्या
दिल्ली पुलिस ने 9 नवंबर को महरौली के किशनगढ़ (Kishangarh) इलाके में 45 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उस व्यक्ति ने एक दिन पहले अपने एक दोस्त की हत्या कर दी थी, जिसने फ्लैट खरीदने के लिए उसे उधार में पैसा देने से इनकार करते हुए गाली दी थी.
पढ़ें- लिव-इन पार्टनर ने की शादी की जिद तो प्रेमी ने कर डाली हत्या, 35 टुकड़े कर लाश को लगाया ठिकाने
अक्टूबर, 2022: राजस्थान से अपहरण करके लाए भाइयों में से 2 को महरौली में मारा
राजस्थान से हवाई जहाज दिखाने के बहाने 3 नाबालिग भाइयों का अपहरण कर लिया गया. तीनों को अपहरणकर्ता दिल्ली के महरौली जंगल में ले आए. तीन दिन बाद उनमें से दो की लाश जंगल में बरामद हुई, जबकि तीसरा भाई चमत्कारी तरीके से मौत के पंजे से बचकर जिंदा पाया गया.
मई, 2022: महरौली में ही लिव-इन पार्टनर की चाकुओं से गोदकर हत्या की
मई महीने में ही महरौली इलाके में लिव-इन पार्टनर युवती की हत्या करने का एक और मामला हुआ था. 20 साल के युवक ने अपने साथ लिव-इन में रह रही 19 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ा होने पर उसे चाकुओं से गोद दिया था. युवती को AIIMS ट्रॉमा सेंटर (AIIMS trauma center) में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
जुलाई, 2020: डबल मर्डर से दहल उठा महरौली इलाका
महरौली इलाका जुलाई, 2020 में उस समय दहल उठा, जब निजी दुश्मनी के चलते दो लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जून, 2019: महरौली में टीचर ने पत्नी और अपने 3 बच्चों की सोते समय कर दी हत्या
जून, 2019 में महरौली इलाके के एक फ्लैट में ऐसा मामला सामने आया था, जिसने पूरे देश को दहला दिया. 33 साल के एक साइंस टीचर ने डिप्रेशन के चलते अपनी पत्नी और 3 बच्चों को पहले दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दीं. इसके बाद उसने चारों की गला काटकर हत्या कर दी. मरने वालों में 2 साल का बेटा भी शामिल था.
पढ़ें- Women Safety पर दिल्ली का पड़ोसी शहर सतर्क, टैक्सी न मिली तो घर तक छोड़ेगी पुलिस
पिछले दस साल में दिल्ली का Murder Graph
देश की राजधानी होने के बावजूद दिल्ली में हत्या जैसे जघन्य अपराध पर कोई अंकुश नहीं है. NCRB के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में साल 2012 से 2021 के बीच पिछले 10 साल के दौरान साल 5,174 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं.
2021 | 459 |
2020 | 472 |
2019 | 521 |
2018 | 513 |
2017 | 487 |
2016 | 528 |
2015 | 570 |
2014 | 586 |
2013 | 517 |
2012 | 521 |
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Live-In Partner Murder: कुतुब मीनार के लिए फेमस महरौली बना मर्डर एरिया, 6 महीने में 4 बड़े केस