डीएनए हिंदी: कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने के बाद देश में फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन गई है. वहीं दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. हालांकि मेट्रो और बसों में सफ़र करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. DDMA ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने के साथ ही कुछ बड़े फैसले लिए हैं. बता दें कि यह फैसला उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में लिए. दिल्ली उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने जनता से अपील की है कि किसी जरुरी काम के होने पर ही घरों से निकलें. साथ ही निजी प्राइवेट सेक्टर्स में 50% वर्क फ्रॉम होम करने के लिए आदेश दिया गया है.

राजधानी में बसों और मेट्रो का संचालन

ऑफिस रूटीन और अन्य काम काज को देखते हुए DDMA ने बैठक में फैसला लिया है की बसों और मेट्रो को फुल कैपेसिटी के साथ चलाया जायेगा. हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जायेगा. घर से बाहर निकल रहे लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

दिल्ली मेट्रो का ट्वीट 

दिल्ली मेट्रो ने भी DDMA के आदेश पर मुहर लगाते हुए ट्वीट किया है. दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्वीट में कहा, "डीडीएमए द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के मद्देनजर, दिल्ली मेट्रो 100% बैठने की क्षमता के साथ चलेगी और अगली सूचना तक किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी." 

CM केजरीवाल कोरोना संक्रमित 

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया की उनमें कोरोना के हल्के लक्ष्ण हैं. इस ट्वीट में उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से जांच कराने और खुद को क्वारंटाइन करने की सलाह दी. अधिकारियों के हवाले से केजरीवाल पहली बार कोरोना इन्फेक्टेड पाए गए हैं. 

दिल्ली में कोरोना की लहर 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि ओमिक्रोन तेजी के साथ फ़ैल रहा है लेकिन इससे लोगों को पहली जैसी दिक्कतें नहीं आ रही हैं. दिल्ली में इस समय कुल 11 हजार कोविड पॉजिटिव केस हैं और अस्पताल में 350 मरीज हैं. सिसोदिया ने बताया की लोग तेजी के साथ ठीक हो रहे हैं लेकिन फिर भी खतरा तो है ही. बढ़ते हुए केस को देखते हुए कड़ाई और नियमों का पालन जरुरी है. इसलिए DDMA ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

Url Title
DDMA orders, Metro and DTC buses will run with full capacity
Short Title
आज से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी Metro और DTC बसें, खड़े होकर नहीं कर सकेंगे सफर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi mertro
Date updated
Date published