डीएनए हिंदी: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने शनिवार (18 दिसंबर 2021) को बैलेस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) अग्नि-पी (Agni P) का ओडिशा के बालासोर तट पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफल प्रक्षेपण किया है. डीआरडीओ की इस सफलता से देश का रक्षा तंत्र और मजबूत हुआ है.
मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी तट पर स्थित अलग-अलग टेलीमेट्री, रडार (Radar), इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन (electro-optical station) और डाउन रेंज की जहाजों ने मिसाइल ट्रैजेक्टरी (Missile Trajectory) और दूसरे मापदंडों पर नजर रखी और निगरानी की.
लॉन्च होने के बाद मिसाइल अपनी दिशा से जरा भी नहीं भटकी और सटीक तरह से उड़ान भरी. वैज्ञानिकों की नजर प्रक्षेपण के दौरान मिसाइल की दिशा और टेक्नोलॉजी पर बनी रही. इस मिसाइल की मार बेहद सटीक है. अग्नि पी मिसाइल अग्नि सीरीज की नई पीढ़ी वाली एडवांस मिसाइल है.
आधुनिक तकनीक पर काम करती है ये मिसाइल
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अग्नी पी का दूसरा फ्लाइट टेस्ट भी सफल रहा है. यह मिसाइल आधुनिक तकनीक पर काम करती है. इसका इंटिग्रेटेड सिस्टम बेहद मजबूत है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को सफल टेस्ट के लिए बधाई भी दी है.
सड़क-मोबाइल लॉन्चर दोनों जगहों से फायर सकते हैं मिसाइल
अग्नि-पी बैलिस्टिक मिसाइल की अग्नि सीरीज की छठवीं मिसाइल है. अग्नि प्राइम मिसाइल दो स्टेज और सॉलिड फ्यूल पर आधारित है और इसे एडवांस रिंग-लेजर गायरोस्कोप पर आधारित नेविगेशन सिस्टम के जरिए निर्देशित किया जा सकता है. डबल स्टेज वाले अग्नि प्राइम फ्लैक्सिबिलिटी के साथ सड़क और मोबाइल लॉन्चर दोनों से फायर किया जा सकता है.
2000 किलोमीटर तक निशाना भेदने में है सक्षम
Agni-P Missile एक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 2000 किलोमीटर है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जो करीब 1000 किलोग्राम का परमाणु हथियार लेकर निशाने को भेद सकती है. डबल स्टेड वाली मिसाइल 'अग्नि-1' की तुलना में हल्की और ज्यादा पतली है, जिसे कैरी करना बेहद आसान है. अग्नि प्राइम मिसाइल को सड़क और मोबाइल लॉन्चर दोनों से दागा जा सकता है.
- Log in to post comments