शेर जंगल का राजा क्यों होता है? ये सवाल इसलिए उठता है क्योंकि सबसे लंबा जानवर जिराफ होता. वहीं ताकत के मामले में हाथी का नाम शेर से पहले आता है. सबसे तेज दौड़ने वाले जानवर की बात करेंगे तो चीते का नाम सबसे पहले आएगा. शेर इस रेस में है ही नहीं. चालाकी में लोमड़ी के आगे शेर कहीं नहीं टिकता. इससे भी बड़ी बात ये कि शेर जंगल में रहता भी नहीं है. अब जो लंबा भी नहीं है, ताकतवर भी नहीं, चालाक भी नहीं और फुर्तीला भी नहीं और जंगल में रहता भी नहीं है वो आखिर जंगल का राजा है क्यों?
Slide Photos
Image
Caption
शेर जंगल का राजा क्यों है? इस सवाल का सबसे सटीक जवाब देता है शेर का लाइफस्टाइल. उसका रहना, खाना, सोना सब कुछ एक राजा की तरह होता है. फिर कुछ ऐसे गुण भी हैं जो उसे राजा मानने पर मजबूर करते हैं. जानते हैं शेर के बारे में और भी मजेदार बातें-
Image
Caption
शेर हर दिन 20 घंटे सोता है. अब सोचिए 24 घंटे के दिन में 20 घंटे भला कौन सो सकता है- ये काम तो कोई राजा ही कर सकता है. है ना!
Image
Caption
शेर की एक दहाड़ इतनी तेज होती है कि 5 मील दूर तक बैठे जानवर डर जाते हैं.
Image
Caption
शेर की तुलना आप लंबाई, फुर्ती और ताकत के मामले में दूसरे जानवरों से कर सकते हैं, लेकिन शेर जैसी निडरता और किसी में नहीं होती है. वह किसी दूसरे जानवर से नहीं डरता.कोई दूसरा जानवर उससे दुश्मनी नहीं लेता.
Image
Caption
सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन शेर के बारे में यह भी बताया जाता है कि वह जहां भी रहता है वहां नियम-कानून पुख्ता रखता है. मतलब शेर के समूह में सबकी अपनी-अपनी जिम्मदारियां बिलुकल तय और सुनिश्चित होती हैं.
Image
Caption
ये जानकर भी आपको हैरानी हो सकती है शेर भले ही जंगल का राजा कहलता हो, लेकिन वह जंगल में नहीं रहता है. शेर झाड़ियों में, लंबी घास के मैदानों में और चट्टानी पहाड़ियों पर रहते हैं, लेकिन यह बिलुकल सच है कि वह जंगल में नहीं रहते.
Image
Caption
किवदंतियों से लेकर कहानियों तक हमेशा ही शेर को जंगल का राजा बताया गया है. इस पर जब सवाल उठे तो ऐसे तथ्य भी सामने आए कि 'जंगल का राजा शेर' तथ्यात्मक गलती है. वजह है अंग्रेजी का अनुवाद. बीबीसी एक रिपोर्ट बताती है कि अंग्रेजी का 'जंगल' (Jungle) शब्द हिंदी के 'जंगल' (Jangle) शब्द से लिया गया है. हिंदी में जंगल का अर्थ होता है- ऊसर या बंजर भूमि. बंजर भूमि से मतलब है घास के विशाल मैदान जहां शेर असल में रहता है.