सिंदूर, कन्यादान, बिदाई....शादी से जुड़ी चीजें और रस्में सदियों से ऐसे ही चली आ रही हैं. समय के साथ बदलाव हुए, लेकिन ये बदलाव किसी ना किसी तरह के बंधनों से ही बंधे रहे. बीते कुछ समय में कई सेलिब्रेटीज ने अपनी शादी की रस्मों को अलग अंदाज में निभाकर जो मिसाल पेश की है, उस पर जरूर ध्यान दिया जाना चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
एक महीने पहले ही राजकुमार राव और पत्रलेखा चटर्जी शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी की तस्वीरें भी काफी पसंद की गईं. इस शादी के दौरान एक नई रस्म भी देखने को मिली. राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरों के साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया था.
Image
Caption
इस वीडियो में वो पत्रलेखा के हाथों से अपने माथे पर सिंदूर लगवाते नजर आ रहे हैं. पत्रलेखा की मांग भरने के बाद वो उनसे कहते हैं- तुम भी लगा दो. ये बेहद खूबसूरत लम्हा उन्होंने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया तो फैंस ने भी उनके इस कदम की खूब तारीफ की.
Image
Caption
दीया मिर्जा ने भी अपनी शादी के दौरान बरसों से चली आ रही दो रस्मों और मान्यताओं को पीछे छोड़ दिया था. उन्होंने ना ही अपना कन्यादान करवाया और ना ही बिदाई की रस्म की थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी शादी की रस्में भी महिला पंडित से पूरी करवाई थी.
Image
Caption
हाल ही में हुई कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रही. कटरीना ने भी इस दौरान एक खूबसूरत रस्म को और खूबसूरत अंदाज में पेश किया. रिवाजों के अनुसार होने वाली दुल्हन को उसके भाई फूलों की चादर से ढककर दूल्हे के पास ले जाते हैं. कटरीना ने इस रिवाज को अपनी बहनों से करवाया. उन्होंने कहा मेरी बहनें ही मेरी ताकत हैं. मैं इनके साथ बड़ी हुई हूं. उनकी ये फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Image
Caption
जानी-मानी टीवी और फिल्म अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने ना सिर्फ शादी के रिवाजों बल्कि शादी करने की उम्र पर उठने वाले सवालों का ही एक खास जवाब पेश किया. उन्होंने 60 साल की उम्र में शादी की. उनका कहना था कि किसी भी व्यक्ति को तब ही शादी करनी चाहिए, जब वो चाहता हो. इसमें उम्र का बंधन बांधना सही नहीं है. परिवार या दोस्तों के दबाव में आकर शादी नहीं करनी चाहिए. सुहासिनी ने साल 2011 में शादी की थी.
Image
Caption
एक्टर पूरब कोहली ने लूसी पेटन से शादी की. ये शादी भी प्रचलित परंपराओं से काफी अलग थी. पूरब और लूसी ने माता-पिता बनने के बाद शादी की. उनकी शादी के वक्त उनकी बेटी दो साल की थी. उनका कहना था कि हम किसी भी जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहते थे.
Image
Caption
नीना गुप्ता ने महिलाओं की मजबूती की भी मिसाल हैं और समाज के सामने उन्होंने अपनी जिंदगी से उदाहरण भी पेश किए हैं. उन्होंने बिना शादी के हुई अपनी बेटी मसाबा को अकेले अपने दम पर पाला और बड़ा किया. इसके बाद उन्होंने 50 साल की उम्र में शादी की.
Image
Caption
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बिजनेस मैन विक्की जैन से हाल ही में शादी की है. उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. उनकी शादी के दौरान जब पंडित जी ने उन्हें सात वादे और सात कसमें पढ़वाते हुए 'मैं पति की हर बात मानूंगी' बोलने को कहा तो उन्होंने कहा, कि मैं सिर्फ पति की वही बात मानूंगी जो सही हो.