होली प्रमुख त्योहार है और भारतीय इसे खूब धूमधाम से मनाते हैं. भारत ही नहीं दुनिया में जहां भी भारतीय समुदाय है वहां होली का त्योहार मनाया जाता है. होली जैसी परंपरा और उद्देश्य वाले कई त्योहार दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाता है. आपको बता दें कि ये सभी त्योहार उन देशों के स्थानीय या लोक त्योहार की तरह हैं बिल्कुल वैसे ही जैसे होली भी आस्था का लोकपर्व है.
Slide Photos
Image
Caption
न्यूजीलैंड के अलग-अलग शहरों में हर साल रंगीला त्योहार मनाया जाता है. 6 दिन तक चलने वाले उत्सव में लोग शहर के पार्कों में रंग-बिरंगे कपड़ों और सिर पर हैट वगैरह लगाकर आते हैं. सब एक-दूसरे के शरीर पर रंगों की पेंटिंग करते हैं. इस त्योहार को मनाने के पीछे उद्देश्य पुरानी स्मृतियों को भुलाकर सकारात्मक नजरिए से आगे बढ़ना है.
Image
Caption
रोम में रेडिका का त्योहार मनाने का चलन है. होलिका दहन की ही तरह इस दिन किसी ऊंची जगह पर बोनफायर किया जाता है और लोग नाचते-गाते हैं. मई महीने में मनाए जाने वाले इस त्योहार का उद्देश्य नई फसल का स्वागत करना है. रेडिका वहां अन्न की देवी भी मानी जाती हैं. साथ ही बोनफायर के पीछे एक उद्देश्य बुराइयों और बुरी शक्तियों को नष्ट करना भी है.
Image
Caption
स्पेन में हर साल टोमाटिना फेस्टिवल मनाया जाता है और फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा की वजह से अब यह काफी लोकप्रिय हो चुका है. यह भी होली जैसा ही त्योहार है. इसे टमाटरों के साथ खेला जाता है. इस फेस्टिवल में रेन डांस और नाच-गाना भी खूब होता है.
Image
Caption
थाईलैंड में होली की तरह का त्योहार सांगक्रॉन है. इसमें लोग मठों में जाकर भिक्षुओं को दान देते हैं और एक-दूसरे के ऊपर खुशबू वाला सुगंधित पानी छिड़कते हैं. इस त्योहार के पीछे उद्देश्य आपस में बैर-भाव भूलकर प्रेम से रहने की कोशिश करना है.
Image
Caption
पेरू में होली की तरह का फेस्टिवल है इनकान उत्सव. इसमें रंग-बिरंगे पारंपरिक कपड़ों में लोग घूमते-फिरते हैं. शहर में झांकी निकाली जाती है. 5 दिन तक चलने वाले उत्सव में फसल, प्रेम और समृद्धि की कामना की जाती है. पूरा शहर होली की तरह रंगों में डूबा नजर आता है.