सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे अलविदा कह रहा है. सुबह के साथ ही अब खिली धूप खिड़की से झांकती है तो मौसम की खुशगवारी का भी अहसास खुद ब खुद ही होने लगता है. यह साल का वह समय है जब दिल्ली रंग-बिरंगे फूलों से सजी होती है. वसंत के इस मौसम ( फरवरी से अप्रैल) में अगर आप दिल्ली में हैं तो कुछ जगहों पर जाकर इसका पूरा लुत्फ ले सकते हैं और इस मौसम को हमेशा के लिए अपने जहन और जिंदगी में यादगार बना सकते हैं-
Slide Photos
Image
Caption
साकेत स्थित यह गार्डन युवाओं का फेवरेट है. वसंत के मौसम में यह और भी खूबसूरत हो जाता है. यह रंग-बिरंगे फूलों के साथ यहां ताजी हवा का मजा लेना अलग ही अनुभव देता है.
Image
Caption
द्वारका के सेक्टर-11 में स्थित यह पार्क भी वसंत के मौसम का दिल खोलकर स्वागत करता नजर आता है. यहां साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है. बच्चों के लिए झूलों इत्यादि की पूरी व्यवस्था है. वसंत के मौसम का अपने करीबी लोगों के साथ मजा लेना है तो यहां आया जा सकता है.
Image
Caption
दिल्ली की मशहूर खान मार्केट के पास स्थित है लोदी गार्डन. फूलों को खिलते हुए देखने से लेकर प्रकृति और इतिहास का पूरा आनंद लेने के लिए वसंत के इस मौसम में सबसे खास जगह है दिल्ली का लोदी गार्डन. पिकनिक मानाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक भी यहां आते हैं.
Image
Caption
साल के इस समय आप मुगल गार्डन की सैर भी कर सकते हैं. यही वह समय होता है जब मुगल गार्डन के द्वार आम जनता के लिए भी खोल दिए जाते हैं. फूलों और हरियाली की बात की जाए तो मुगल गार्डन दिल्ली का सबसे बड़ा गार्डन है. यहां जाने के लिए आपको टिकट पहले ही बुक करनी पड़ती है.
Image
Caption
वैसे तो सुंदर नर्सरी की सर किसी भी मौसम में की जा सकती है, लेकिन वसंत खास होती है. यहां इस मौसम में हर तरफ खिले फूल नजर आते हैं. 90 एकड़ के क्षेत्र में बनी इस नर्सरी में 300 से ज्यादा पौधों की प्रजातियां और 80 प्रकार के पक्षियों का बसेरा है.प्रकृति प्रेमियों के लिए यह हेरिटेज पार्क किसी जन्नत से कम नहीं है.
Image
Caption
दिल्ली के रोहिणी में स्थित यह पार्क कुछ ही साल पहले बना है. इसे स्वर्ण जयंती पार्क भी कहा जाता है. यहां झील भी है औऱ हरियाली भी. साथ ही कुछ रंग-बिरंगी बोट्स भी आपको यहां झील में नजर आएंगी जो सोशल मीडिया फोटोज के लिए काफी मददगार साबित होती हैं. वसंत के मौसम में यहां आना काफी यादगार हो सकता है.