डीएनए हिंदी: आईपीएल में पंड्या ब्रदर्स के धमाल मचाने से बहुत पहले पठान ब्रदर्स का जलवा था. यूसुफ और इरफान पठान ने अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेला और अपनी टीम के लिए हीरो की तरह रहे थे. 2021 में यूसुफ ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि, आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच उन्होंने करीब एक दशक पहले 2012 में साउथ अफ्रीका में खेला था.  एक वक्त में उनके छक्कों की चर्चा होती थी उनकी तूफानी पारियां टीम के लिए मैच विनिंग साबित होती थी. चोट, फॉर्म, विवाद, डोपिंग में फंसना... ऐसे कुछ अप्रिय प्रसंगों ने समय से पहले ही उनका करियर खत्म कर दिया. अब कहां है यह हरफनमौला खिलाड़ी और क्या कर रहा है, जानिए यहां. 

Yusuf Pathan World Cup Record
यूसुफ पठान के नाम वर्ल्ड कप में 2 बड़े रिकॉर्ड हैं. वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला था. 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने डेब्यू किया था. पठान 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे. 

पठान ने अपने संन्यास के ऐलान वाली पोस्ट में खास तौर पर इसका जिक्र किया था. उन्होंने लिखा था कि 2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा होना और सचिन तेंदुलकर को 2011 में फाइनल में जीत के बाद अपने कंधे पर उठाना मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल था. 

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की उम्दा गेंदबाजी ने लिखी जीत की इबारत, 4 ओवर में चटकाए 4 विकेट  

Yusuf Pathan Career
2007 में डेब्यू करने वाले यूसुफ अंतर्राष्ट्रीय करियर के लिहाज से थोड़े अनलकी भी रहे थे. उनका करियर काफी जल्दी खत्म हो गया था. आखिरी मैच उन्होंने 2012 में साउथ अफ्रीका में खेला था. उन्होंने कुल 57 वनडे खेले थे जिसमें 113.60 के स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए थे. वनडे में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे. उन्होंने 22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए थे. 

2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे यूसुफ और इरफान
2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे यूसुफ और इरफान

यूसुफ पठान ने घरेलू क्रिकेट में हमेशा अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और संन्यास से पहले तक वह अच्छी फॉर्म में रहे थे. साल 2010 में उन्होंने दलीप ट्रॉफी के मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाया था. आईपीएल का वह 2008 से ही हिस्सा थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब खिताब जीता था तब वह उस टीम का हिस्सा थे. 

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह से लेकर पूर्व पाक पीएम इमरान खान तक, ये क्रिकेटर इश्कबाजी के भी रहे हैं चैंपियन

Dope Test में फेल होने पर लगा था बैन 
यूसुफ के करियर में एक दाग उस वक्त लगा था जब साल 2018 में वह डोप टेस्ट में फेल हुए थे. बीसीसीआई ने उन पर 5 महीने का बैन लगाया था. हालांकि, उस वक्त पठान कड़ी सजा से बच गए क्योंकि बोर्ड ने माना कि उन्होंने अनजाने में डोपिंग नियमों का उल्लंघन किया था. 

2011, 2007 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे यूसुफ
2011, 2007 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे यूसुफ

कहां हैं यूसुफ पठान अब? 
सोशल मीडिया पर यूसुफ पठान अक्सर ही ट्वीट करते रहते हैं. इसके बावजूद ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या यूसुफ पठान अब भी क्रिकेट से जुड़े हैं या उनकी कोई एकेडमी है? यूसुफ पठान अब एक सफल बिजनेसमैन भी हैं और गुजरात में उनके कई रेस्टोरेंट हैं. इसके अलावा, कोरोना के दौरान उन्होंने कई अपनी पारिवारिक संस्था की ओर से मदद की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Yusuf Pathan records debut match world cup where is he now know all about him
Short Title
वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड, कभी छक्कों से खौफ खाते थे बॉलर, कहां हैं यूसुफ पठान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूसुफ पठान
Caption

यूसुफ पठान 

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्ड कप में बनाया खास रिकॉर्ड, कभी छक्कों से खौफ खाते थे बॉलर, अब कहां हैं यूसुफ पठान