डीएनए हिंदीः गुजरात चुनाव में बीजेपी (BJP) की शानदार जीत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. हालांकि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के विधानसभा चुनाव और एमसीडी (MCD) में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी दिल्ली में 15 साल बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर हो गई. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत के साथ दिल्ली में सरकार के साथ ही एमसीडी की सत्ता पर भी कब्जा कर लिया. इस चुनावों में बीजेपी की हार का असर अगले साल होने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है.
बीजेपी के लिए होगी बड़ी चुनौती
एमसीडी में बीजेपी को 77 सीटों का नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को पिछली बार के मुकाबले 85 सीटों का फायदा हुआ है. हालांकि कांग्रेस को चुनाव में सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतना चाहती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को शानदार प्रदर्शन तो करना ही होगा साथ में हिमाचल और एमसीडी में मिली हार से भी काफी कुछ सीखना होगा.
ये भी पढ़ेंः चीनी PLA यूं ही नहीं कर रही यांग्त्से को टारगेट, जानिए क्या है बड़ी वजह
2024 से पहले इन राज्यों में विधानसभा चुनाव
2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में विधानसभा चुनावों होने हैं. इसके अलावा सरकार सर्दियों के बाद अगले साल जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव करा सकती है. ऐसे में अगर बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर प्रदर्शन करना है तो उसके लिए इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन करना जरूरी होगा.
आम आदमी पार्टी से भी मिलेगी टक्कर
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बढ़ता प्रभाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. विधानसभा चुनाव के एमसीडी चुनाव में बीजेपी को आप से बड़ी टक्कर मिली है. इसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. हालांकि पिछले दो लोकसभा चुनाव में आप का लोकसभा चुनाव में कोई खासा प्रभाव नहीं दिखा लेकिन आप लगातार जनता का समर्थन हासिल कर रही है. अब आम राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है. ऐसे में बीजेपी को अगर दिल्ली की सत्ता पर वापसी करनी है तो आम आदमी पार्टी से निपटने के लिए रणनीति बनाती होगी.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के सामने हैं ये 10 बड़ी चुनौतियां, कैसे पाएगी पार
किस राज्य में बीजेपी को क्या चुनौती
ज्यादातर राज्यों में बीजेपी को क्षेत्रीय दलों से चुनौती मिल रही है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बीजेपी को टक्कर दे सकती है. वर्तमान की बात करें तो प्रदेश की 80 में से 62 लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. ऐसे में बीजेपी को एक बार फिर पुराना प्रदर्शन दोहराना होगा. वहीं उत्तराखंड की 5 और हरियाणा की 10 सीटें वर्तमान में बीजेपी के पास हैं. इन्हें बचाए रखना भी बड़ी चुनौती होगा. इसके अलावा गुजरात की सभी 26, असम में 14 में से 9 और गोवा में 2 में से 1 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इन्हें बचाने के लिए बीजेपी को कड़ी मशक्कत करनी होगी.
बिहार और महाराष्ट्र में बदले समीकरण
बिहार में बीजेपी का जेडीयू से रिश्ता टूट चुका है. वहीं महाराष्ट्र में भी वह शिवसेना (उद्धव) से अलग हो गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीटें जीती थीं. हालांकि पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी विपक्ष एकजुट नजर नहीं आ रहा है. विपक्ष के नेतृत्व को लेकर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में इसका सीधा फायदा बीजेपी को हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD चुनाव और हिमाचल में बीजेपी की हार का लोकसभा चुनाव 2024 में कितना होगा असर?