डीएनए हिंदी: एक दौर हुआ करता था जब लोग फिल्मों के जबरदस्त दीवाने हुआ करते थे, घंटों तक लंबी लाइन में लगकर टिकट खरीदते थे. अगर टिकट नहीं मिल पाती थी तो ब्लैक में महंगी टिकट खरीदकर फिल्म देखा करते थे. बदलते समय के साथ सिनेमा भी बदला, आज फिल्मों की टिकटें तो आसानी से मिल जाती हैं लेकिन उन्हें देखने का जोश पहले जैसा नहीं रहा. आज फिल्मों से कई ज्यादा वेब सीरीज (Shiksha Mandal Web Series) का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है. कई OTT प्लेटफॉम ऐसे हैं जिन पर फिल्में ही नहीं वेब सीरीज भी रिलीज़ होती है. इन्हीं में से एक MX Player भी है. जिस पर लगातार ब्लॉकबस्टर हिट आश्रम, भौकाल, इंदौरी इश्क और कैंपस डायरीज जैसी वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं. इतना ही नहीं 15 सितंबर को MX Player एक और बड़ी वेब सीरीज शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) लेकर आ रहा है जोकि MX Player Gold पर रिलीज होगी.
इस वेब सीरीज को सैयद अहमद अफजल (Syed Ahmad Afzal) ने डायरेक्ट किया है. इस वेब सीरीज में अहम भूमिका में गौहर खान, पवन मल्होत्रा, गुलशन देवैया और संदीप गोयत भी आपको देखने को मिलेंगे. इस वेब सीरीज को लेकर डीएनए हिंदी की टीम ने एक्टर संदीप गोयत से खास बातचीत की जिन्होंने अखाड़ा वेब-सीरीज में पहलवान (wrestler) और गैंगस्टर की भूमिका अदा की थी. शिक्षा मंडल में संदीप गोयत बतौर पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे. आइए उन्हीं की जुबानी सुनते है इस शिक्षा मंडल की कहानी.
शिक्षा मंडल वेबसीरीज किस तरह की कहानी है?
शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) एजुकेशन सिस्टम में हो रहे स्कैम की कहानी उजागर करती है. यह वेब सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इस वेबसीरीज में आपको देखने को मिलेगा कि जमीनी स्तर से लेकर ऊपर तक किस तरह से पूरा का पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में मिला हुआ है. इस वेब- सीरीज में आपको यह भी देखने को मिलेगा कि किस तरह से फेक एग्जामिनेशन होते हैं. शिक्षा मंडल वेब सीरीज शिक्षा क्षेत्र में हो रहे स्कैम, धोखाधड़ी, अपराधिक षणयंत्रों आदि को भी उजागर करेगी जिसका शिकार विद्यार्थी और उनके मां-बाप होते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ब्रह्मास्त्र 2 में कौन निभाएगा लीड रोल? डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी
शिक्षा मंडल में DSP विक्रम डांगी के किरदार में नजर आएंगे संदीप गोयत
इस पूरी वेब सीरीज में मैं आपको गौहर खान के साथ दिखाई दूंगा. गौहर और मैं दोनों ही स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में पुलिस अधिकारी हैं. इस सीरीज में एसपी अनुराधा श्रीवास्तव (Gauhar Khan) के साथ मैं डीएसपी विक्रम डांगी एजुकेशन स्कैम की इवेस्टिगेशन करते नजर आएंगे. शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) में हम दोनों लोग शिक्षा क्षेत्र में स्कैम करने वाले मास्टरमांइड की काली करतूतों और गैरकानूनी कामों का पर्दाफाश करते हैं. इस वेब सीरीज में एक पल वो भी आएगा जब केस नॉर्मल पुलिस हैंडल नहीं कर पाती तो ये केस STF को दे दिया जाता है. वहां से गौहर और मेरी की एंट्री होती है.
ये भी पढ़ेंः Ayushmann Khurrana Birthday: कभी ट्रेन में गाकर गुजारा करते थे आयुष्मान, जानिए कैसे बने करोड़पति सुपरस्टार
चीट इंडिया जैसी फिल्मों से कैसे अलग है शिक्षा मंडल ?
आप मुझसे ये सवाल शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) वेब सीरीज की शूटिंग शूरू होने से पहले पूछते तो इसका जवाब देना मेरे लिए शायद मुश्किल होता लेकिन मैं पूरे दावे से कह सकता हूं ये वेब-सीरीज दूसरी फिल्मों और सीरीज से बिल्कुल ही अलग है. मैंने भी भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बनी फिल्म चीट इंडिया (Why Cheat India), हिंदी मीडियम और आरक्षण जैसी फिल्में देखी हैं लेकिन ये वेब-सीरीज उन सबसे बढ़कर है. इसमें सच्ची घटनाओं को भी लिया गया है साथ ही स्कैम को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है. शिक्षा मंडल में पूरी टीम ने बड़ी मेहनत से काम किया है यकीन मानिए आप सबको ये सीरीज जरूर पसंद आएगी.
क्या बॉलीवुड बायकॉट से खुदको बचा पाएगी शिक्षा मंडल ?
ये बड़ा ही पेचीदा सवाल है, देखिए जब भी आप किसी प्रोजेक्ट, फिल्म या प्रोडक्ट का बायकॉट करते हैं तो वो किसी एक का बायकॉट नहीं होता. उस प्रोजेक्ट या फिल्म को बनाने और पूरा करने के पीछे कई लोगों की मेहनत लगी होती है. आप जाने-अनजाने में ही सही लेकिन कुछ एक लोगों की वजह से बाकि सभी के काम को बायकॉट कर देते है. बाकि जहां तक शिक्षा मंडल की बात है इसकी कहानी काफी अच्छी है. इसमें सभी थियेटर के मंझे हुए कलाकारों का काम आपको देखने को मिलेगा और इस वेब सीरीज के जरिए हमने लोगों की आवाज उठाने का काम किया है जिन्हें कोई सरकार नहीं सुनती तो मुझे लगता है लोग बायकॉट करने की बजाए इसकी सराहना करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Rakhi Sawant ने दूसरी शादी के लिए बॉयफ्रेंड Adil Khan को किया प्रपोज, बदले में मिली बेइज्जती
इन दिनों आप क्या कर रहे हैं?
हाल ही में मैंने लगातार दो वेब सीरीज की शूटिंग की है. एक तो अखाड़ा रिलीज हो चुकी है दूसरी शिक्षा मंडल रिलीज होने वाली है. इन दिनों मैं अपनी एक फीचर फिल्म में बिजी हूं जिसकी शूटिंग तो पूरी हो चुकी है बस हिंदी के अलावा बाकी अन्य 5 भाषओं में इसकी डबिंग चल रही है. ये फिल्म भी आपको जल्द ही बड़े पर्दों पर देखने को मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Shiksha Mandal में पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे संदीप गोयत, अखाड़ा में निभाया था गैंगस्टर का किरदार