डीएनए हिंदी:  कहते हैं बुढ़ापा सबसे बड़ी बीमारी है. कुछ लोग जीवन के इस पड़ाव को लेकर काफी हताश और निराश रहते हैं. कुछ लोग इस पड़ाव पर पहुंचकर भी अपने जीवन को बेहतर करने की कोशिश करते रहते हैं. मगर बुढ़ापा एक मामले में सबके लिए एक जैसा होता है और वो है परिवार का साथ हर बुजुर्ग को चाहिए होता है. कई मामलों में बुजुर्गों को ये साथ भी नहीं मिलता और इस साथ से जुड़ा अधिकार भी. यहीं काम आते हैं वो कानून जो खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और देखभाल के लिए बनाए गए हैं.

आर्टिकल-41 राज्य को कुछ मामलों में काम का अधिकार और सार्वजनिक सहायता हासिल करने के लिए निर्देश देता है, जिसमें वृद्धावस्था भी शामिल है. कानूनी रख-रखाव का दावा करने का अधिकार व्यक्तिगत कानूनों CRPC maintenance & welfare of parents & senior citizen act, 1956 के तहत दिया गया है.

Hindu Adoption & Maintenance Act, 1956
इस अधिनियम की धारा 20 के तहत माता-पिता अपने बेटे के साथ-साथ अपनी बेटी से भी भरण-पोषण का दावा करने के हकदार होते हैं.यह अधिकार प्राकृतिक और गोद लेने वाले माता-पिता दोनों के लिए हैं. सौतेले माता-पिता जिनके अपने बच्चे हैं, वे अपने सौतेले बच्चों से भरण-पोषण का दावा नहीं कर सकते.

Muslim Personal Law
मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत बेटा और बेटी दोनों अपने माता-पिता के भरण पोषण करने के लिए उत्तरदायी हैं. मुस्लिम लॉ में गोद लेने की अवधारणा मौजूद नहीं है, इसलिए यहां गोद लेने वाले माता-पिता की देखभाल इत्यादि का कोई प्रावधान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Live in Relationship Law in India: ये हैं लिव-इन से जुड़े 5 अधिकार, कोर्ट भी लगा चुका है मुहर

Christian & Parsi Law
माता-पिता के संबंध में Christian & Parsi Law में व्यक्तिगत कानूनों के तहत रखरखाव का उल्लेख नहीं है. Christian & Parsi माता-पिता जो अपने बच्चों से भरण-पोषण की मांग करना चाहते हैं उन्हें CRPC के तहत ही दावा करना होता है.

Maintenance & Welfare of parents & Senior Citizens Act- 2017
इस अधिनियम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण देना है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करना है. इसमें प्रत्येक जिले में वृद्धाश्रम स्थापित करने की भी परिकल्पना की गई है. यह अधिनियम भारत के उन सभी नागरिकों पर लागू होता है जिन्होंने 60 वर्ष की आयु पार कर ली है. अधिनियम के कुछ महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानते हैं-

ये भी पढ़ें- Divorce Law in India: शादी-झगड़ा-तलाक, इसके बाद किसे और कितना मिलता है गुजारा भत्ता? जानें हर सवाल का जवाब

1) एक निसंतान वरिष्ठ नागरिक किसी भी रिश्तेदार से भरण-पोषण का दावा कर सकता है, जिसके पास पास उसकी संपत्ति हो या जो उस संपत्ति को विरासत में प्राप्त करेगा.

2) राज्य सरकार को ट्रिब्यूनल गठित करने का निर्देश दिया गया है जो रखरखाव से संबंधित मामलों की सुनवाई करेगा.

3) अधिकतम रखरखाव भत्ता राज्य सरकार द्वारा तय किया गया है जो प्रति माह 10,000 से अधिक नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Transfer Funds to the Wrong Account: गलत खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत उठाएं ये कदम, वापस मिलेगी पूरी रकम

4) ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ अगर कोई व्यक्ति भरण पोषण के भुगतान में चूक करता है तो कारावास का भी प्रावधान है. 

5) ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ अपील ट्रिब्यूनल में 60 दिनों की अवधि के भीतर की जा सकती है.

6) कार्यवाही की लागत में कटौती करने के लिए पक्ष कार्यवाही के लिए कानूनी व्यवसायी को नियुक्त नहीं कर सकते हैं.

7) अधिनियम में 150 वरिष्ठ नागरिकों को आश्रय देने की क्षमता वाले प्रत्येक जिले में कम से कम एक वृद्धाश्रम की स्थापना करने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- Police Custody vs Judicial Custody: हिरासत और गिरफ्तारी में क्या होता है अंतर? अलग होती है पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी

8) वरिष्ठ नागरिक भी ट्रिब्यूनल में आवेदन करके अपनी संपत्ति के हस्तांतरण को वसीयत या उपहार से भी रद्द कर सकता है.

9) अधिनियम में माता-पिता या वरिष्ठ नागरिकों  के परित्याग के लिए ऐसे व्यक्ति द्वारा दंड का प्रावधान है जो उनकी देखभाल करने के लिए
उत्तरदायी है.

10) माता-पिता चाहे वे किसी भी समुदाय से हों, CRPC की धारा 125 के तहत अपने बच्चों से भरण-पोषण का दावा कर सकते है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Rights of Senior Citizen children are responsible parents penalty can be jail term
Short Title
मां-बाप को सताया तो हो सकती है जेल, सीनियर सिटिजंस को मिलते हैं ये अधिकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rights of Senior Citizen
Caption

Rights of Senior Citizen

Date updated
Date published
Home Title

मां-बाप को सताया तो हो सकती है जेल, सीनियर सिटिजंस को मिलते हैं ये अधिकार