डीएनए हिंदी: नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में भारत के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली थी. साल 2014 में उनके करिश्माई नेतृत्व की बदौलत भाजपा केंद्र की सत्ता में काबिज होने में सफल रही. लेकिन उसके बाद भाजपा को मिल रही लगातार सफलता में नरेंद्र मोदी सरकार का कामकाज बड़ी वजह रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ऐसे राज्यों में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही जहां वह कभी बहुत कमजोर थी. इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल है. सियासी जानकारों का मानना है कि इसकी बड़ी वजह नरेंद्र मोदी सरकार की वो योजनाएं हैं जिन्होंने आम जनमानस को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया. आइए आपको बताते हैं नरेंद्र मोदी सरकार की कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में जिनसे देश की जनता को फायदा पहुंचा.
Swachh Bharat Mission
स्वच्छ भारत मिशन नरेंद्र मोदी सरकार की शुरुआती योजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बापू के जन्मदिवस पर साल 2014 में इस योजना की शुरुआत की थी, तब इस योजना की सफलता की गांरटी पर कई सवाल खड़े हुए थे. लोग इसपर आज भी बहस कर सकते हैं. हालांकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुआ काम देश के कोने-कोने में देखा जा सकता है. पीएम मोदी के इस मिशन के तहत साफ-सफाई के अलावा सबसे ज्यादा जोर भारत को खुले में शौच मुक्त बनाने पर दिया गया. इस मिशन के तहत देश के हर गांव के हर उस घर में शौचालय बनाने का काम किया गया जहां यह व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा शहरों, राजमार्गों और तमाम ऐसी जगहों पर मिशन के तहत टायलेट्स बनाए गए. पीएम मोदी की इस योजना को आधी आबादी द्वारा जमकर सराहा गया. इस योजना का असर विभिन्न राज्यों के चुनावों में भाजपा को मिली बढ़त के रूप में देखने को मिला.
पढ़ें- NaMo के उदय के साथ गिरा कांग्रेस का ग्राफ! छोटे दल भी कर रहे RaGa को दरकिनार
PM Ujjwala Yojana
नरेंद्र मोदी सरकार की यह योजना भी खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. मई 2016 में शुरू की गई इस योजना के तहत जनवरी 2022 तक करीब 9 करोड़ 50 लाख गैस कनेक्शन किए जा चुके हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों के लिए रसोई गैस जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध कराना है. सरकार अपनी इस योजना से उन परिवारों को टारगेट कर रही है जो अब तक खाना पकाने के पांरपरिक ईंधन जैसे लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि का उपयोग कर रहे थे. मोदी सरकार की इस योजना को महिलाओं की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला.
पढ़ें- शेर, बाघ, Cheetah और तेंदुए में क्या अंतर होता है? ये रिपोर्ट पढ़कर दूर हो जाएगा कन्फ्यूजन
PM Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी व ग्रामीण मोदी सरकार की हिट योजनाओं में से एक है. मोदी सरकार की इस योजना का उद्देश्य आम लोगों के घर के सपने को पूरा करना है. जून 2015 में शुरू की गई पीएम आवास योजना शहरी के तहत केंद्र सरकार अअबतक 122.69 लाख घरों के लिए मदद स्वीकृत कर चुकी है. इस योजना के तहत मोदी सरकार घर निर्माण के लिए मदद प्रदान करती है. इस योजना में राज्य सरकारें भी बढ़ा हिस्सा प्रदान करती हैं.
पढ़ें- 8 साल में पीएम मोदी ने लिए ये 8 बड़े फैसले, जानें आम जनता पर क्या पड़ा असर
Ayushman Bharat Yojana
साल 2017 में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का फायदा अस्पताल में इलाज के दौरान मिलता है. मोदी सरकार द्वारा यह योजना गरीब लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शुरू की गई. इस योजना के तहत हर साल, हर परिवार को 5 लाख रुपये के इलाज की मदद की जाती है. आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत से लेकर 30 अगस्त 2022 तक 3,55,66,367 लोग अस्पताल में भर्ती होने पर इस योजना का फायदा ले चुके हैं. गरीबों के बीच में इस योजना को जमकर सराहा गया है.
पढ़ें- Cheetah: 450 साल पहले थे भारत में 1,000 से ज्यादा चीते, क्यों विलुप्त हो गए?
PM Kisan Yojana
साल 2018 में शुरू की गई पीएम किसान योजना के तहत देशभर के किसानों को भारत सरकार हर साल 6 हजार रुपये की मदद करती है. यह राशि साल में तीन किश्तों में किसानों को दी जाती है. ग्रामीण भारत में किसानों ने इस योजना को हाथों-हाथ लिया हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस असर भी दिखाई दिया है. इसके अलावा भारत सरकार छोटे किसानों की मदद के लिए किसान मान धन योजना भी चलाती है. योजना के तहत किसानों के 3000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाते हैं.
पढ़ें- PM Modi Birthday: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों से हैरान रह गया पाकिस्तान...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Narendra Modi सरकार की इन योजनाओं का भाजपा को भी मिला फायदा! चुनावों में दिख रहा असर