डीएनए हिंदी: सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वह 82 साल के थे. ऐसे मौके पर उनसे जुड़े कई पुराने किस्से और उनकी यादों के पिटारे से कई कहानियां सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक कहानी जुड़ी है उनके मिठाइयों के प्रति गहरे प्रेम से. कहा जाता है कि मुलायम सिंह को मिठाइयां खाने का बहुत शौक था. चाहे कुछ भी हो वह मीठा खाना नहीं छोड़ पाते थे. खासतौर पर जब भी इटावा जाते तो वहां एक खास दुकान पर मिठाई लेने जरूर रुका करते थे. 

जलेबी-कचौड़ी और बूंदी के लड्डू
जी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार इटावा की इस प्रसिद्ध दुकान के सुरेश यादव बताते हैं कि नेताजी को जलेबी और खस्ता-कचौड़ी बहुत पसंद थी. जब भी नेताजी इटावा आते थे तो कोठी पर हमारे यहां की मिठाइयां और नाश्ता ही जाता था.

ये भी पढ़ें- ये हैं Mulayam Singh के परिवार की 5 बहुएं, किसी ने की लंदन में पढ़ाई और कोई है Doctor

वह एक किस्सा भी सुनाते हैं, 'सैफई में देश भर के दिग्गज डॉक्टरों का सेमिनार था तो नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उनसे मिठाइयों, नाश्ते और अन्य चीजों के मेन्यू को लेकर बुलाया. तब मैंने शहर में मिलने वाली तमाम मिठाइयों और स्नैक्स के बारे में बताया लेकिन नेताजी ने सब सुनने के बाद कहा, तुम जलेबी-दही और रसमलाई का इंतजाम करो. ये सुनकर वैसे तो सब हैरान हुए क्योंकि डॉक्टरों के लिए ऐसा नाश्ता... मगर सेमिनार में डॉक्टरों को देसी घी में बनी जलेबियां और अन्य स्वादिष्ट मिठाइयां खूब भायीं थीं.

ये भी पढ़ें- जब Mulayam Singh Yadav ने कार्यकर्ताओं से कहा- चिल्लाओ कि नेता जी मर गए

होली-दिवाली पर भी इटावा की ही मिठाई
यही नहीं होली-दिवाली जैसे मौकों पर भी नेताजी इटावा से ही मिठाइयां मंगवाकर पैक कराते थे और अपने दोस्तों यहां तक कि राजनीति की दुनिया के तमाम लोगों को भी भेजते थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Mulayam Singh Yadav fond of sweets of etawah know the full story
Short Title
इटावा की मिठाइयों के फैन थे नेता जी, डॉक्टरों को भी खिला दी थीं देसी घी की जलेबि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulayam Singh Yadav (File Photo)
Caption

Mulayam Singh Yadav (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

इटावा की मिठाइयों के फैन थे नेता जी, डॉक्टरों को भी खिला दी थीं देसी घी की जलेबियां