डीएनए हिंदी: बीते कुछ सालों में आपने नोटों में हुए कई बदलाव देखे होंगे. कई पुराने नोट अब नहीं चलते. कुछ नए नोट हमारी करंसी का हिस्सा बन चुके हैं. मगर नोटों से जुड़ी एक चीज है जो अब तक नहीं बदली. ये चीज है भारतीय नोट पर बनी महात्मा गांधी की फोटो. जानते हैं आखिर कब और कैसे हुआ था महात्मा गांधी की फोटो को नोट पर छापने का फैसला और आखिर क्या थी इसकी वजह?

सबसे पहले सन् 1969 में नोट पर छपी थी महात्मा गांधी की फोटो
सन् 1969 में RBI ने एक रुपये का नोट जारी किया जिस पर महात्मा गांधी की फोटो बनी थी. ऐसा महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया था. इसके 18 साल बाद सन् 1987 में महात्मा गांधी की फोटो वाले 500 के नोट जारी किए गए. इसके बाद आखिरकार सन् 1996 में सभी नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो छापी जाने लगी.

ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2022: कहां से आई थी गांधी जी की लाठी? क्या आप जानते हैं ये कहानी

महात्मा गांधी का चेहरा ही क्यों चुना गया?
RBI के मुताबिक गांधी की तस्वीर से पहले इस्तेमाल किए गए सभी सिंबल या संकेतों को आसानी से नकल करके तैयार किया जा सकता था. किसी भी निर्जीव वस्तु की नकल उतारना आसान है जबकि किसी भी इंसान के चेहरों को हुबहू डुप्लीकेट करना मुश्किल होता है. यहीं से विचार आया कि किसी चेहरे को नोटों पर छापा जाए. मगर महात्मा गांधी ही क्यों? इसकी वजह ये थी कि हर स्वतंत्रता सेनानी एक खास क्षेत्र से जुड़ा था. किसी एक का चेहरा चुनना विवाद और विरोध पैदा कर सकता था जबकि गांधी जी पूरे देश में एक समान रूप से अहमियत रखते थे.

Indian Rupees

यही वजह थी कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी के चेहरे को ही नोट पर छापने के लिए चुना गया. नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो से पहले कई तरह के राष्ट्रीय और धार्मिक सूचकों का इस्तेमाल किया जा था. 

ये भी पढ़ें- इंदौर हर बार क्यों चुना जाता है देश का सबसे स्वच्छ शहर, क्या है वजह?   

कहां से आई नोट पर बनी महात्मा गांधी की फोटो
नोटों पर बनी महात्मा गांधी की जो तस्वीर आप देखते हैं उसकी भी एक खास कहानी है. ये तस्वीर कोलकाता में खींची गई थी. तब महात्मा गांधी ने तत्कालीन म्यांमार और भारत में ब्रिटिश सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस के साथ कोलकाता स्थित वायसराय हाउस में मुलाकात की थी. यहां खींची गई फोटो का पोट्रेट ही नोट पर लिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahatma Gandhi Photo On Indian Notes where it came from know full detail
Short Title
क्यों नोट पर महात्मा गांधी की ही फोटो छापी गई? कहां से आई ये फोटो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahatma Gandhi Photo On Indian Notes
Caption

Mahatma Gandhi Photo On Indian Notes

Date updated
Date published
Home Title

नोट पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों छापी गई? जानें कहां से आई ये Photo