डीएनए हिंदी: कुछ दिन पहले मक्का में हज यात्रा संपन्न हुई है. मक्का शहर की सीमाओं में किसी भी गैर-मुस्लिम के प्रवेश की अनुमति नहीं है. फिलहाल इजरायल के एक यहूदी पत्रकार की मक्का शहर के गेट से ली सेल्फी और वीडियो की चर्चा हो रही है. पत्रकार एक कवरेज के लिए सऊदी गए थे जहां से वह मक्का पहुंचे और एक वीडियो शूट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद इसकी काफी आलोचना हो रही है. विवाद बढ़ने के बाद पत्रकार ने माफी मांग ली है. इजरायल और सऊदी के आपसी संबंधों के लिहाज से यह मुद्दा बहुत संवेदनशील है. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों का इतिहास नहीं रहा है लेकिन पिछले कुछ समय में यह रिश्ता बेहतर हो रहा है. 

Israel-Saudi Relation पर पड़ेगा असर 
बदलते जियो-पॉलिटिकल दौर में इजरायल और सऊदी अरब के बीच की तल्खियां पहले से कम हो रही हैं. पिछले सप्ताह जो बाइडेन के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में इजरायली पत्रकारों को वीजा दिया गया था ताकि वह अच्छी कवरेज कर सकें. सऊदी अरब ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह अपने हवाई क्षेत्र में इजरायली विमानों को भी प्रवेश देगा. 

इजरायल और सऊदी अरब दोनों की ओर से बेहतर संबंधों की शुरुआत की कोशिश हो रही है. इजरायल अपनी रणनीतिक नीतियों में भी बदलाव कर रहा है और कुछ महीने पहले इजरायली पीएम ने यूएई का दौरा किया था. यह किसी इजरायली प्रधानमंत्री का पहला इस्लामिक देश का दौरा था. दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंधों के दौर में पत्रकार की इस रिपोर्टिंग से झटका लगने की भी आशंका है. 

यह भी पढ़ें:  America: जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन को माना इमरजेंसी, राहत पैकेज का किया ऐलान

यहूदी पत्रकार ने मक्का से की रिपोर्टिंग
यह सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब इजरायल के एक लोकप्रिय चैनल ने हाल ही में मक्का की एक रिपोर्ट दिखाई थी. रिपोर्ट में चैनल के वर्ल्ड न्यूज एडिटर गिल तमारी मक्का शहर से रिपोर्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. तमारी यहूदी धर्म के अनुयायी हैं और उनके मक्का से रिपोर्टिंग का वीडियो सामने आने के बाद बवाल शुरू हो गया है.

गिल तमारी ने मक्का शहर में किया था वीडियो शूट
गिल तमारी ने मक्का शहर में किया था वीडियो शूट

मुस्लिम देशों में खास तौर पर इसको लेकर विरोध हो रहा है क्योंकि मक्का में किसी भी गैर-मुस्लिम का प्रवेश वर्जित है. वीडियो में तमारी मक्का शहर की अलग-अलग जगहों से रिपोर्टिंग करते दिख रहे हैं. अगर कोई गैर-मुस्लिम मक्का शहर में प्रवेश करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है और डिपोर्ट भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ड्रैगन LAC पर फिर कर रहा 'गंदा काम'! अरुणाचल से लेकर लद्दाख तक रच रहा गहरी साजिश 

चोरी-छिपे मक्का पहुंचकर की रिपोर्टिंग 
अलजजीरा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पत्रकार सऊदी अरब में एक कॉन्फ्रेंस की कवरेज के लिए गए थे. उसी दौरान वह चोरी-छिपे मक्का शहर तक पहुंच गए थे और वहां पर सेल्फी ली और वीडियो शूट किया था. 

मुस्लिम जगत में इसका काफी विरोध हो रहा है और लोग पत्रकार की आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो के शामिल होने के बाद चैनल और पत्रकार की ओर से बयान जारी कर माफी मांग ली गई है. चैनल ने आधिकारिक बयान में कहा है कि हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Israeli Journalist Sneaks Into Mecca on Saudi Trip takes selfie Causing Stir
Short Title
यहूदी पत्रकार का वीडियो शूट कहीं सऊदी अरब और इजरायल के बीच विवाद न बढ़ा दे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मक्का में गैर मुस्लिम का प्रवेश वर्जित है
Caption

मक्का में गैर मुस्लिम का प्रवेश वर्जित है

Date updated
Date published
Home Title

यहूदी पत्रकार का वीडियो शूट कहीं सऊदी अरब और इजरायल के बीच विवाद न बढ़ा दे?