डीएनए हिंदी: हमारे देश में 7 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं. इन रेलवे स्टेशनों में एक बड़ी संख्या ऐसे रेलवे स्टेशनों की भी है जिनके नाम स्वतंत्रता संग्राम के मतवालों और उनके कारनामों की याद दिलाते हैं. इन्हीं रेलवे स्टेशनों में से एक है हरदोई और लखनऊ के बीच स्थित काकोरी रेलवे स्टेशन. काकोरी रेलवे स्टेशन इतिहास के पन्नों में दर्ज काकोरी ट्रेन एक्शन (काकोरी कांड) की याद दिलाता है. पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां सहित कुल 10 स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा 9 अगस्त 1925 को अंजाम दी गई इस घटना ने अंग्रेज सरकार को हिला दिया था. अंग्रेजों की यह समझ आ गया था कि अहिंसा की बात करने वाले भारतीय आजादी के लिए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम देने वाले ज्यादातर क्रांतिकारी 'हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन' से जुड़े थे. ये लोगों ने 9 अगस्त 1925 को काकोरी रेलवे स्टेशन से चली एक ट्रेन सवार हुए. ट्रेन लखनऊ से करीब 8 मील दूर थी कि ट्रेन में बैठे 3 युवाओं ने ट्रेन रोक दी और उनके बाकी साथियों ने ट्रेन में रखा हुआ खजाना लूट लिया. घटना के बाद अंग्रेज सरकार ने मामले की जांच बैठा थी. कुछ दिनों में ही काकोरी ट्रेन एक्शन को लेकर गिरफ्तारियां की जाने लगीं. काकोरी ट्रेन एक्शन से नाराज अंग्रेजी हुकूमत ने 1927 में  राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा दे दी.

पढ़ें- गोमो रेलवे स्टेशन से है नेताजी सुभाष चंद्र बोस का खास कनेक्शन, जानकर आपको होगा गर्व

आइए आपको बताते हैं काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बातें

  1. काकोरी ट्रेन एक्शन को क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम में आने वाले धन की जरूरत को पूरा करने के लिए अंजाम दिया गया था.
  2. काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम देकर भारतीय क्रांतिकारियों ने अंग्रेज सरकार के खजाने से तब के समय में करीब 8 हजार रुपये की लूट की थी.
  3. इस घटना के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. इसमें एक पैसेंजर की मौत हो गई थी. क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम देने के लिए जर्मनी मेड पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.
  4. अंग्रेज सरकार ने काकोरी ट्रेन एक्शन के लिए हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के 40 सदस्यों पर मामला दर्ज किया था. इन क्रांतिकारियों को बचाने के लिए मदन मोहन मालवीय ने काफी प्रयास किया था.
  5. अंग्रेज सरकार ने भले ही कई क्रांतिकारियों को फांसी चढ़ा दिया हो लेकिन इसने भारत में आजादी की ज्वाला भड़का दी और इसके बाद अंग्रेजों के लिए हालात और ज्यादा खराब होते चले गए.

पढ़ें- Indian Railways: जंक्शन, टर्मिनल, सेंट्रल और स्टेशन में क्या होता है अंतर? रेलवे की डिक्शनरी से समझिए

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Independence Day Kakori Railway Station Roshan Singh Ram Prasad Bismil Ashfaqulla Khan
Short Title
Kakori Railway Station का स्वतंत्रता संग्राम से क्या है ताल्लुक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kakori Railway Station
Caption

Kakori Railway Station

Date updated
Date published
Home Title

Independence Day: 'आजादी के मतवालों' ने लूट ली थी ट्रेन, यह रेलवे स्टेशन आज भी याद दिलाता है बलिदान