डीएनए हिंदी: महात्मा गांधी को याद करते हुए एक तरफ उनके विचार सामने आते हैं तो दूसरी तरफ कुछ चीजें. गांधी जी का चश्मा, उनका चरखा, उनकी धोती और उनकी लाठी. ये कुछ ऐसी अहम चीजें हैं जिनके बिना गांधी जी को याद करना मुश्किल ही होगा. मगर क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर गांधी जी लाठी लेकर क्यों चलते थे? कहां से आई थी ये लाठी? आज गांधी जयंती के मौके पर जान लीजिए गांधी जी की लाठी से जुड़ी दिलचस्प कहानी-
महात्मा गांधी की दांडी यात्रा
साबरमती आश्रम से दांडी गांव तक चली 400 किमी लंबी पैदल दांडी यात्रा के बारे में आपने पढ़ा ही होगा. इसी यात्रा से जुड़ी है महात्मा गांधी की लाठी वाली कहानी. सामान्य रूप से भी गांधी जी हर रोज 10-12 किमी पैदल चला करते थे. बताया जाता है कि उन्हें पैदल चलने का शौक था. मगर जिस वक्त गांधी जी अपनी दांडी यात्रा की तैयारी कर रहे थे तब मशहूर लेखक और स्वतंत्रता सेनानी काका कालेलकर उनसे मिलने आए. काका कालेलकर गांधी जी की इस इतनी लंबी पैदल यात्रा को लेकर चिंता में थे. इसी कारण उन्होंने गांधी जी को एक लाठी लेकर चलने की सलाह दी, जिससे यात्रा में उन्हें कुछ राहत मिले.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज: भारत में बेरोजगारी दर में भारी गिरावट, इस राज्य में सबसे कम, देखें ताजा आंकड़े
#DidYouKnow The lathi used by Mahatma Gandhi during his #DandiYatra was given to him by Kaka Kalelkar, a scholar, litterateur, journalist, educationist and social reformer.
— LiveHistoryIndia (@LiveHIndia) March 12, 2021
Full story here- https://t.co/CAndsF29s5 pic.twitter.com/e8jezbtDKD
ये भी पढ़ें- इंदौर हर बार क्यों चुना जाता है देश का सबसे स्वच्छ शहर, क्या है वजह?
काका कालेलकर ने ही दी गांधी जी को लाठी
बताया जाता है कि काका कालेलकर ने गांधी जी को सिर्फ लाठी लेकर चलने की सलाह ही नहीं दी, वह उनके लिए लाठी लेकर भी आए थे. इसी लाठी से गांधी जी ने दांडी यात्रा पूरी की. इसी लाठी के सहारे उन्होंने नदियां, गांव और जंगल पार किए.यह बात भी जानने वाली है कि उनकी लाठी एक खास तरह की लकड़ी से बनी थी. ये लकड़ी जिस बांस से बनी थी वो कर्नाटक के समुद्री तट पर मलनाद इलाके में ही पाया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कहां से आई थी गांधी जी की लाठी? क्या आप जानते हैं ये कहानी