डीएनए हिंदी: साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) का पहला स्टेप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड (Strong Password) है. फाइनेंशियल सिक्योरिटी, क्रेडिट कार्ड से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) तक की सिक्योरिटी बेहतर पासवर्ड पर निर्भर है. ऐसा पासवर्ड भूलकर भी नहीं रखना चाहिए जिसे हैकर्स आसानी से हैक कर लें. लोग याद रखने के लिए सिंपल पासवर्ड रखते हैं जिसके बदले में उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. ईमेल आईडी से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक, हर स्टेप पर स्ट्रॉन्ग पासवर्ड की जरूरत होती है. लोगों से हुई एक चूक उन्हें कई बार कंगाल कर देती है.

साइबर सिक्योरिटी को लेकर सामने आई अलग-अलग रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ज्यादातर लोग आसान पासवर्ड ही चुनते हैं. भले ही पासवर्ड आपकी सिक्योरिटी के लिए अकेले जिम्मेदार नहीं होते लेकिन सुरक्षा का पहला स्टेप यही होता है.

अगर आपका पासवर्ड ऐसा है तो एक सेकेंड में हो जाएगा हैक, लिस्ट चेक करें

कैसे सिक्योर करें अपना सोशल मीडिया अकाउंट? ये हैं सबसे जरूरी स्टेप-

कभी न रखें कमजोर पासवर्ड


साल 2021 में एक पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी ने 2021 में दुनिया के सबसे कमजोर पासवर्ड्स की एक लिस्ट जारी की थी. कमजोर पासवर्ड की लिस्ट में सबसे कमजोर पासर्वड 123456 को रखा गया था. दूसरे नंबर पर 123456789 है. तीसरा सबसे कमजोर पासवर्ड 12345 था. ज्यादातर लोग यही पासवर्ड रखते हैं.

ATM से कैश निकालते समय बरतें ये सावधानी, हैकर्स खाली कर सकते आपका अकाउंट

क्या हैं आसान पासवर्ड?

कुछ लोग अपना पासवर्ड की 'Password' रख लेते हैं. साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि 12345, 123456 और 12346789 जैसे पासवर्ड कभी नहीं रखना चाहिए. कुछ लोग शुरुआती अल्फाबेट को भी पासवर्ड बना लेते हैं. जैसे abcd, efgh, ijkl, या abc123, abc111. भूलकर भी ऐसा पासवर्ड नहीं रखना चाहिए. ऐसे पासवर्ड्स को क्रैक करने में 1 सेकेंड से भी कम वक्त लगता है. India123 को 17 मिनट में क्रैक किया जा सकता है. 

किन शब्दों को पासवर्ड बनाते हैं भारतीय?

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ऐसे भी लोगों की बड़ी तादाद है जो XXX, I LOVE You, 'Krishna, Om Sai ram, Jai Mata Di, Bismillah, Waheguru, Sai Baba को पासवर्ड बनाते हैं. ये पासवर्ड्स ऐसे हैं जिन्हें बेहद आसानी से क्रैक किया जा सकता है. हैकर्स ऐसे पासवर्ड्स को क्रैक करने में कुछ मिनट या घंटे ले सकते हैं. ऐसे में इन्हें भी पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए.

Facebook पर बार-बार आती है फ्रेंड रिक्वेस्ट? जानिए कैसे पता लगाएं हैकर है या असली अकाउंट

क्या करें कि हैकर्स की मुश्किल हो जाए राह?

ज्यादातर IT एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्लेन अल्फाबेट या न्यूमेरिक पासवर्ड जल्दी हैक होते हैं. पासवर्ड को कम से कम 12 डिजिट का रखना चाहिए. पासवर्ड में ऑड सिंबल्स को ऐड करना चाहिए. इनमें शामिल कीवर्ड्स और साइन इस तरह से रखें कि आपका पासवर्ड हैक करना नामुमकिन हो.

क्या है Cyber Warfare, क्या सैनिकों की तरह जंग लड़ेंगे साइबर अपराधी?

कैसे बनाएं बेहतर पासवर्ड?

पासवर्ड हमेशा कंप्लिकेटेड चुनना चाहिए. नंबर, अल्फाबेट और स्पेशल कैरेक्टर्स को शामिल कर बनाए गए पासवर्ड बेहद सेफ माने जाते हैं. डिजिटल दुनिया में हमेशा पासवर्ड को स्ट्रॉन्ग रखना चाहिए. एक जरा सी लापरवाही की वजह से आपकी साइबर सिक्योरिटी दांव पर लग सकती है. लोग आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स से लेकर बैंकिंग डीटेल्स को भी मिनटों में हैक कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cyber Crime Ways to protect your Social Media online passwords tricks against hacking
Short Title
कैसा रखें पासवर्ड जिससे आपकी साइबर सिक्योरिटी में न लगे सेंध?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड आपके सोशल मीडिया मीडिया अकाउंट को सुरक्षित करता है.
Caption

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड आपके सोशल मीडिया मीडिया अकाउंट को सुरक्षित करता है.

Date updated
Date published
Home Title

कैसा रखें पासवर्ड जिससे आपकी साइबर सिक्योरिटी में न लगे सेंध?