डीएनए हिंदी: 31 अक्टूबर 1984 का दिन भारत के इतिहास में एक दर्दनाक याद के तौर पर दर्ज है. इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi Death) की हत्या हुई थी. जिस वक्त पूर्व पीएम का शरीर गोलियों से छलनी किया गया था उस वक्त भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर थे. टीम इंडिया सीरीज के एक वनडे और 2 टेस्ट मैच खेल चुकी थी. दूसरा वनडे 31 अक्टूबर को सियालकोट में चल रहा था और भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी. 

स्टेडियम में आया एक फोन और रोकना पड़ा मैच 
मैच चल रहा था और संदीप पाटिल और दिलीप वेंगसरकर बेहतरीन लय में थे. दोनों के बीच 143 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी और भारतीय टीम बहुत मजबूत हालत में लग रही थी. ऐसे वक्त में अचानक स्टेडियम में एक फोन आया और सन्नाटा छा गया था. भारत के प्रधानमंत्री की हत्या की खबर मिल चुकी थी और सामने यह चुनौती थी कि भारतीय टीम को सुरक्षित देश रवाना किया जा सके. 

कप्तान सुनील गावस्कर और मैनेजर राज सिंह डुंगरूपुर इस खबर को सुनकर रो पड़े थे. मैदान में 25 हजार दर्शक थे और इन सबके बीच मैच रद्द करने की सूचना भी देनी थी और भारतीय टीम की सुरक्षा को भी खतरे में नहीं डाला जा सकता था. पाकिस्तान के तानाशाह जनरल जिया उल हक ने मैच रद्द करने का आदेश दिया था. साथ ही, जिया ने अधिकारियों को भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षित पहुंचाने का निर्देश भी जारी किया था.

यह भी पढ़ें: बाबर की कप्तानी में यूं ही नहीं दहाड़ता पाकिस्तान, नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो धोनी, विराट, रोहित भी न बना सके

मैदान के बाहर लगी गाड़ियां, चुपचाप निकाली गई भारतीय टीम
मैदान के बाहर एक-एक कर गाड़ियां लाई गईं और भारतीय खिलाड़ियों को कानों-कान किसी को खबर हो इससे पहले सुरक्षित एयरपोर्ट रवाना कर दिया गया था. भारतीय टीम ने मैच में 40 ओवर की इनिंग में भारत ने 210 रन बनाए थे. टीम इंडिया में कर्नल के नाम से मशहूर दिलीप वेंगसरकर ने नाबाद 94 रन बनाए थे. 

सियालकोट स्टेडियम में खेल जा रहा था मैच
सियालकोट स्टेडियम में खेल जा रहा था मैच

भारतीय खिलाड़ियों को पीएम के मौत की सूचना दी गई थी और सभी खिलाड़ी फूट-फूटकर रोए थे. भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट और तीसरा वनडे खेलना था लेकिन दौरा रद्द हो चुका था. भारतीय खिलाड़ियों को स्वदेश भेज दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Zim: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा, कब, कहां और कितने बजे से मैच, जान लें सब कुछ 

इंदिरा की हत्या के बाद पाक दर्शकों ने की शर्मनाक हरकत 
मैच रद्द होने की वजह से दर्शकों में काफी आक्रोश था लेकिन उस वक्त तानाशाह जिया का शासन था. राष्ट्रपति के आदेश के बारे में बताया गया और जब दर्शकों को भारतीय पीएम के मौत की जानकारी दी गई तो उन्होंने जो किया उसे इतिहास में शर्मनाक ही कहा जा सकता है. 

दर्शकों को जब बताया गया कि भारत की प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई है और इस वजह से क्रिकेट सीरीज रद्द की जा रही है तो पाकिस्तानी दर्शकों ने तालियां बजानी शुरू कर दी थीं और जमकर नारेबाजी भी की थी. दरअसल इंदिरा के शासनकाल में ही पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बना था और इस वजह से पाकिस्तानी जनता उनसे बेहद खफा थी. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में में तत्कालीन स्टेडियम अधिकारियों ने कहा था कि हमारे लिए यह देखना शर्म और तकलीफ भरा अनुभव था कि हमारे दर्शक पड़ोसी मुल्क की पीएम की हत्या पर तालियां बजा रहे थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asia Cup Special India tour of Pakistan called off midway following Indira gandhi murder know inside story
Short Title
जब इंदिरा गांधी की हुई थी हत्या तब पाक दर्शकों ने किया था कुछ ऐसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इंदिरा की हत्या के वक्त टीम इंडिया सियालकोट में थी
Caption

इंदिरा की हत्या के वक्त टीम इंडिया सियालकोट में थी

Date updated
Date published
Home Title

जब इंदिरा गांधी की हुई थी हत्या तब पाक दर्शकों ने किया था कुछ ऐसा, जानें क्या हुआ था उस दिन