डीएनए हिंदी: कांग्रेस के सामने राजस्थान में एकबार फिर से सियासी संग्राम खड़ा हो गया है. अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले राज्य के अगले मुख्यमंत्री का चयन कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित होता नजर आ रहा है. रविवार को जयपुर में राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए राजस्थान कांग्रेस के विधायकों की केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग होनी थी लेकिन गहलोत गुट के विधायक इस मीटिंग में शामिल होने के बजाय एक अन्य मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर एकत्र हुए और फिर देर शाम इन सभी विधायकों के राजस्थान विधानसभा के स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि अभी इन विधायकों के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं हुआ है.
राजस्थान में चल रहे इस नाटक के बीच खबर है कि राजस्थान भेजे गए दोनों पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे आज दिल्ली वापस लौटेंगे और केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे. सूत्रों ने बताया कि नाराज विधायक पर्यवेक्षकों से मिलने को तैयार नहीं हैं. इसलिए अब हाईकमान से चर्चा के बाद ही राज्य में अगला कदम तय किया जाएगा.
पढ़ें- अशोक गहलोत गुट ने कर दिया 'खेल'! अब आलाकमान के सामने रखीं ये तीन शर्तें
राजस्थान कांग्रेस में जारी इस सियासी उठापटक के बीच भाजपा ने भी हमला बोला है. विधानसभा में भाजपा के नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि यह 'नाटक' अब खत्म होना चाहिए. यह सरकार एक आंतरिक विवाद के साथ अस्तित्व में आई जो अब भी जारी है. पहली बार विधायकों ने आलाकमान की अवहेलना की. सीएम को विधानसभा भंग करने के लिए कैबिनेट की आपात बैठक बुलानी चाहिए. बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
पढ़ें- Rajasthan: टेक ऑफ नहीं कर पाएगा पायलट का प्लेन! गहलोत समर्थकों ने सौंपे इस्तीफे
आइए आपको बताते हैं उन 10 बड़े सवालों के बारे में जो राजस्थान में वर्तमान हालात के बाद लोगों के मन में उठ रहे हैं.
- अशोक गहलोत के सामने झुकेगा कांग्रेस का केंद्रीय आलाकमान?
- क्या अशोक गहलोत गुट के विधायकों ने इस्तीफे का ड्रामा केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए किया है?
- अशोक गहलोत गुट के विधायकों की बगावट के बाद भी सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बन पाएंगे?
- ताजा विवाद के बाद क्या गहलोत और पायलट के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति राजस्थान की कमान संभालेगा. क्या तीसरे नाम पर सहमति बन पाएगी?
- क्या अब अशोक गहलोत की छवि पर असर पड़ेगा? गांधी परिवार के वफादार माने जाने वाले अशोक गहलोत राहुल गांधी के निर्णय के खिलाफ नजर आ रहे हैं.
- राजस्थान कांग्रेस में जारी नाटक के बीच क्या भाजपा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है?
- वर्तमान हालातों के बीच क्या राजस्थान राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ेगा?
- राजस्थान में वर्तमान हालातों को देखते हुए क्या कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव टाल देगी?
- क्या कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव तक यानी अगले एक साल के लिए राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुनने का इंतजार करेगी?
- क्या कांग्रेस को राजस्थान में पंजाब वाली स्थिति का सामना करना पड़ेगा? क्या सचिन पालयट साबित होंगे अगले चन्नी?
पढ़ें- Rajasthan: कौन बनेगा राजस्थान का अगला सीएम?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gehlot vs Pilot: राजस्थान संकट से खड़े हुए 10 बड़े सवाल, जवाब का सभी को इंतजार