डीएनए हिंदी: आज भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती है. इस खास दिन को देश भर में विश्व छात्र दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इसकी शुरुआत सन् 2010 में संयुक्त राष्ट्र संगठन ने की थी. शिक्षा के क्षेत्र और छात्रों के जीवन में डॉ. कलाम की अहम भूमिका रही है. इसी भूमिका की अहमियत को दर्शाते हुए संयुक्त राष्ट्र में 15 अक्टूबर के दिन को World Student Day घोषित किया गया था. इस खास मौके पर जानते हैं A.P.J Abdul Kalam के वे खास विचार जिनसे हर छात्र को आगे बढ़ने की हिम्मत और जज्बा मिलता है.
मिसाइल मैन अब्दुल कलाम
ए.पी.जे अब्दुल क्लाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के धनुषकोडी में हुआ था. उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (Full name of APJ adbul kalam) था. 2002 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था. अपने 5 साल के कार्यकाल में वह जनता के पसंदीदा राष्ट्रपति बन गए और उन्हें 'पीपुल्स प्रेसिडेंट' कहा जाने लगा.
यह भी पढ़ें- कब और कैसे बना था राम सेतु, जानिए पूरा किस्सा राम के लंका तक पहुंचने का
यह भी पढ़ें- क्या आपको भी दिखती हैं भविष्य की घटनाएं, जानें क्या होता है Déjà vu और उसकी साइंस
जीवन बदल सकते हैं एपीजे अब्दुल कलाम के ये 5 विचार (Famous quotes of APJ Abdul Kalam)
-
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.
-
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
-
मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता.
-
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.
-
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम. ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञानप्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जिंदगी बदल सकते हैं APJ Abdul Kalam के ये 5 विचार, World Student Day से है खास कनेक्शन