डीएनए हिंदी : 1991 में मई के दूसरे बुधवार को अमेरिका में एक ख़ूबसूरत फ़ैसला लिया गया. यह फ़ैसला उन लोगों को शुकराना अदा करने का था जिनकी मुस्कराहट किसी भी व्यावसायिक परिसर में प्रवेश करते ही आगंतुक के चेहरे पर मुस्कान ले आती थी. यह दिन ऑफिस रिसेप्शन पर बैठे लोगों को थैंक यू कहने का था. इस दिन की शुरुआत नेशनल रिसेप्शनिस्ट डे(Receptionist Day) के तौर पर हुई थी मगर धीरे-धीरे इस दिन को अंतरराष्ट्रीय महत्व का समझा जाने लग गया. दुनिया भर के ऑफिसों ने इसे अपने यहां के रिसेप्शन देख रहे कर्मचारियों के सम्मान में मनाना शुरू कर दिया.
इस बार 11 मई को है यह दिन
मई के दूसरे बुधवार को मनाया जाने वाला यह दिन इस बार 11 मई को पड़ रहा है. माना जाता है कि रिसेप्शनिस्ट(Receptionist) किसी भी ऑफिस के सबसे अधिक मल्टीटास्कर लोगों में एक होते है. उनके चेहरे पर चस्पां सदाबहार मुस्कान के पीछे काम का लंबा लोड भी होता है. दुनिया भर में इन दिनों इस पेशे ने अपना ज़ोर पकड़ा है. अमेरिका में यह माना जाता है कि रिसेप्शनिस्ट 48000 डॉलर तक कमा सकते हैं.
National Technology Day 2022 : तकनीक के मामले में दुनिया भर में भारत की रैंकिंग क्या है, जानिए Important Facts
कैसे मनाएं इस ख़ास दिन को
इस ख़ास दिन को ख़ास लोगों के लिए स्पेशल बनाना बेहद आसान है. जब आप ऑफिस में प्रवेश करें तो एक मुस्कराहट के साथ उन्हें इस दिन की मुबारकबाद भी दे दें. एक छोटा चॉकलेट अगर साथ हो तो भी चलेगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments