डीएनए हिंदी: शादी हमेशा से ही जीवन का एक अहम पड़ाव रहा है. फिल्मों में शादी का सब्जेक्ट हमेशा पॉपुलर रहा है. कभी अरेंज मैरिज, कभी लव मैरिज फिर कभी गे मैरिज और लेस्बियन मैरिज. अब फिल्म इंडस्ट्री लेकर आई है लैवेंडर मैरिज (Lavender Marriage). बेशक यह आपको सुनने में एकदम नई बात लगे, लेकिन मामला सौ साल पुराना है. जल्द रिलीज होने वाली फिल्म बधाई दो, इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है. जानते हैं क्या है यह Lavender Marriage और इससे जुड़ी बातें-

क्या है लैवेंडर मैरिज
Lavender Marriages नाम का यह टर्म सन् 1920 के आस-पास चर्चा में आया था. आज बेशक फिल्म बधाई दो की वजह से यह टर्म एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन यह नया नहीं है. दूसरे विश्व युद्ध से पहले इस तरह की शादी काफी आम हुआ करती थी. उस दौरान मशहूर हस्तियां और सेलेब्रिटिज अपनी सेक्सुअल प्रिफरेंस छिपाने के लिए इस तरह की शादियां किया करते थे. खासतौर पर फिल्म इंडस्ट्री में एक स्थायी करियर के लिए कई फिल्म हस्तियों ने ऐसी शादी कीं.

इंडियन एक्सप्रेस से एक बातचीत में मेंटल हेल्थ काउंसलर और वेलनेच कोच अरुबा कबीर ने कहा कि यह सौ साल पुरानी प्रथा है.  उनका कहना है, 'जब अलग-अलग ओरिएंटेशन के लोग अपनी मर्जी से शादी के बंधन में बंधते हैं तो उसे Lavender Marriage कहा जाता है.' इसे और आसान भाषा में ऐसे समझ सकते हैं कि जब परिवार औऱ समाज के दबाव व तानों से बचने के लिए एक गे लड़का और लेस्बियन लड़की आपस में शादी कर लेते हैं तो उसे लैवेंडर मैरिज कहा जाता है. 

हॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसे बेहद पसंद हैं चावल और चपाती, ये सेलेब्रिटी भी हैं Indian Food के दीवाने

क्यों कहा जाता है इसे लैवेंडर मैरिज
हॉलीवुड के शुरुआती दौर में एक गे एक्टर या लेस्बियन एक्ट्रेस को अपनी सेक्सुअल प्रिफरेंस को सीक्रेट रखना होता था. वजह थी करियर खराब होने का डर. ऐसे में अपनी जिंदगी को सामान्य दिखाने के लिए वे अपोजिट सेक्स के व्यक्ति से शादी कर लेते थे, इसे लैवेंडर मैरिज कहा जाता था. लैवेंडर कलर को होमोसेक्सुएलिटी से जोड़कर देखा जाता था, ऐसे में हॉलीवुड ने ऐसी शादियों को लैवेंडर मैरिज का नाम दे दिया. 

लैवेंडर मैरिज के उदाहरण
लैवेंडर मैरिज के सबसे प्रमुख और पुराने उदाहरण के तौर पर सामने आता है हॉलीवुड स्टार रॉक हडसन का नाम. साल 1955 में उनके करियर को ख़तरा था, क्योंकि कुछ मैग्जीन में उनके गे होने की बात को लेकर आर्टिकल लिखे जाने लगे थे. ऐसे में इन बातों को खारिज करने के लिए उनके एक सेक्रेटरी ने उनकी शादी उनकी ही सेक्रेटरी Phyllis Gates से करवा दी थी. वैसे  Phyllis Gates ने हमेशा कहा कि यह शादी लैवेंडर नहीं है, लेकिन कहीं ना कहीं यह बात जाहिर हो चुकी थी कि हडसन गे हैं.  इनके अलावा हॉलीवुड सेलेब्स Barbara Stanwyck और Robert Taylor, Rudolph Valentino और Natacha Rambova की शादीशुदा जिंदगी भी लैवेंडर मरीज करार दी जाती रही.

क्या कहती है फिल्म बधाई दो
'बधाई दो' में राजकुमार राव शार्दुल ठाकुर नाम के पुलिसवाले का रोल कर रहे हैं. सुमन सिंह के किरदार में दिख रही हैं भूमि पेडनेकर. फिल्म के ट्रेलर से साफ जाहिर हो गया है कि सुमन सिंह लेस्बियन हैं और शार्दुल गे हैं.  दोनों शादी कर लेते हैं. हालांकि इसके बाद भी इनकी मुश्किलें खत्म नहीं होती.

अब परिवार जब दोनों से बच्चे की मांग करता है तब इनका क्या फैसला होता है और सच्चाई सामने आने के बाद परिवार का क्या रिएक्शन होता है, यह जानने के लिए फिल्म ही देखनी होगी. इस फिल्म में शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा और चम दरांग जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. फिल्म 11 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

DNA एक्सप्लेनरः क्या होती हैं SPAM कॉल्स, कैसे पाएं इनसे छुटकारा

Gujarat: विदेश जाने के लिए इस गांव में मिलता है 0% पर लोन, वापस भी नहीं मांगा जाता पैसा

 

 

Url Title
what-is-lavender-marriage-on-which-film-badhaai-do-is-based
Short Title
Lavender Marriage आखिर है क्‍या?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajkumar rao and bhumi pednekar
Caption

rajkumar rao and bhumi pednekar

Date updated
Date published
Home Title

जानें क्या होती है Lavender Marriage, दूसरे विश्व युद्ध से भी पुराना है इतिहास