डीएनए हिंदी: हर तरफ नए साल का स्वागत हो रहा है. नए साल का मतलब है नई उमंग और नई ऊर्जा. बीते दो सालों की बात करें तो वक्त काफी मुश्किल भरा रहा. 2020 से कोरोना महामारी के साथ जो सिलसिला शुरू हुआ वो साल 2021 में भी जारी रहा. जाते-जाते भी साल 2021 ने हमें कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन जैसे वेरिएंट के साथ जोड़ दिया है. ऐसे में जब साल 2022 आया है तो मन में नएपन के साथ एक डर भी है. कहीं ये साल भी तो बीते दो सालों की तरह बुरे हालात नहीं दिखाएगा?
इस डर को थोड़ा कम किया जा सकता है एक वैज्ञानिक और सैद्धांतिक सोच के साथ. अगर मन में बार-बार ये सवाल आए कि ये नया साल कैसा होगा तो इसका जवाब भी हमारी सोच में छिपा है. इस सकारात्मक सोच के साथ कहा जा सकता है कि आने वाला साल बीते दो सालों की तुलना में बेहतर होगा. वजह ये है कि साल 2022 सम संख्याओं यानी Even Numbers से बना है.
Even Numbers का गणित
सम संख्या वो होती है, जिसे हम दो से भाग कर सकते हैं या जिसे दो बराबर अंकों में बांटा जा सकता है. उदाहरण के लिए अगर आप दो को दो हिस्सों में बांटते हैं तो ये 1 बन जाता है. अगर आप चार को दो हिस्सों में बांटते हैं, तो ये 2 बन जाता है. अगर आप दस को दो हिस्सों में बांटते हैं, तो ये 5 बन जाता है. यही वजह है कि कई वैज्ञानिकों शोधों में सामने आया है कि सम संख्याएं सकारात्मक ऊर्जा और सोच लाती हैं.
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हुआ है शोध
यूनाइटेड किंगडम की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में किए गए एक शोध के अनुसार लोगों को 1 से 100 तक के अंक दिखाएं गए और उनसे पूछा गया कि उन्हें किस अंक को देखकर कैसा महसूस हुआ. इस शोध के दौरान लगभग हर व्यक्ति का जवाब यही था कि उन्हें सम संख्या को देखकर ज्यादा संतुलित और सुकून भरा महसूस हुआ. जबकि 1, 3 या 5 जैसी विषम संख्या देखकर तनाव महसूस हुआ.
ये भी पढ़ें- Happy New Year 2022: Omicron संकट के बीच दुनिया ने नई उम्मीदों के साथ किया नए साल का स्वागत
हिंदू धर्म भी देता है संकेत
हिंदू संस्कृति भी कहीं ना कहीं सम संख्याओं से जुड़ी इस सकारात्मक ऊर्जा की तरफ इशारा करती है. हिंदू धर्म में चार वेद हैं. दो महाकाव्य हैं रामायण और महाभारत.भगवान विष्णु के दस अवतार हैं. हिंदुओं के तीर्थ भी चार हैं, जिन्हें चार धाम कहते हैं.
वैसे भी कहा जाता है कि अगर हम अपनी सोच सही रखते हैं तो सब सही होता है. हमारी सोच को सही और सकारात्मक रखने में इस साल के ये चार सम अंक हमारी मदद कर सकते हैं. फिर इंतजार मत कीजिए, ज्यादा बुरा या डरावना मत सोचिए. आप सबको नया साल मुबारक नई और सकारात्मक सोच के साथ.
- Log in to post comments