डीएनए हिंदी: यदि आपको देश से बाहर जाना है तो आपके पास सबसे महत्वपूर्ण चीज पासपोर्ट का होना आवश्यक है क्योंकि यही आपकी असल पहचान उजागर करता है. भारतीय पासपोर्ट की बात करें तो इन्हें दुनियाभर के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची में रखा जाता है. पासपोर्ट के जरिए आप विदेशों में भारतीय पहचान का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये आपके सम्मान और अपमान दोनों का कारण भी बन सकता है लेकिन भारतीय पासपोर्ट की कुछ विशेषताएं हैं जिन्हें आपको भी जानना चाहिए. 

अलग-अलग रंग के पासपोर्ट

Indian Passport भारत सरकार द्वारा ही जारी होते हैं. पहले इन्हें बनवाने में बहुत अधिक समय लगता था लेकिन अब आप इन्हें आसानी से बनवा सकते हैं. इनके रंगों को लेकर लोगों में विशेष रुचि होती है. Indian Passports चार रंगों के होते हैं जो कि मैरून, नीले, सफेद और ऑरेंज हैं. इनकी अपनी अलग-अलग खासियतें होती हैं. 

मैरून रंग का पासपोर्ट 

सबसे पहले मैरून रंग के भारतीय पासपोर्ट की बात करें तो इसे भारतीय उच्चयोग से संबंधित अधिकारियों के लिए ही जारी किया जाता है क्योंकि ये विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. सामान्य पासपोर्ट से अलग होने के चलते इनकी जल्दी पहचान की जा सकती है. इसकी एक खास बात ये है कि विदेशों में ऐसे पासपोर्ट धारकों पर मुकदमा दर्ज करना आसान नहीं होता है. इसके लिए एक वृहद प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. इस पासपोर्ट के लोगों को सामान्य लोगों से अधिक सुविधा होने के साथ ही यात्रा के लिए किसी भी वीजा की आवश्यकता नहीं होती है और यात्रा के दौरान अनेकों सविधाएं भी दी जाती हैं. इतनी ही नहीं इन्हें इमिग्रेशन में भी ज्यादा समय नहीं लगता है.

सफेद पासपोर्ट का रहस्य 

मैरून के बाद यदि सफेद पासपोर्ट की बात करें तो सफेद रंग का पासपोर्ट गर्वनमेंट ऑफिशियल को रिप्रजेंट करता है. ये वो लोग होते हैं जो कि सरकारी कामकाज से विदेश यात्रा पर जाते हैं. यह ऑफिशियल की आइडेंटिटी को दर्शाता है. कस्टम चेकिंग के वक्त उन्हें वैसे ही डील किया जाता है. सफेद पासपोर्ट रखने वालों को कुछ अलग से सुविधाएं भी मिलती हैं जो कि उनकी यात्राओं को आसान बनाती हैं. 

नीले रंग का पासपोर्ट 

नीले रंग का पासपोर्ट भारत का संकेत देता है. ये देश के आम नागरिकों के लिए जारी किया जाता है. इस पासपोर्ट में शख्स का नाम होता है. इसके साथ ही उसकी बर्थडेट, बर्थप्लेस का जिक्र होता है. इसमें उसकी फोटो, सिग्नेचर और उससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां मौजूद होती हैं. इस पास्पोर्ट का रंग अलग रखा गया है क्योंकि इससे अधिकारियों और सामान्य नागरिकों के बीच अंतर का पता लगाया जा सके.

Orange पासपपोर्ट

इसके अलावा नारंगी रंग का पासपोर्ट भारत सरकार ने व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जारी किया है. यह पासपोर्ट उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जो केवल कक्षा 10 तक ही पढ़ें हैं. इस पर धारक के पिता का नाम, स्थायी पता और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों का उल्लेख किया जाता है.

Url Title
Why do Passports have different colour and its significance.
Short Title
प्रत्येक रंग के पासपोर्ट की है विशेष खासियत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Why do Passports have different colour and its significance.
Date updated
Date published