Who is Prince Tucy: मुगल सल्तनत के बादशाहों ने भारत पर करीब 350 साल तक राज किया था. आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर थे, जिन्हें 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सेदारी करने के लिए अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था और इसी के साथ मुगल साम्राज्य खत्म हो गया था. इसके बावजूद खुद को मुगलों का वंशज बताने वाले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. इन्हीं में से एक प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन टूसी (Prince Yakub Habeebuddin Tucy) भी हैं, जो मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर (Mughal emperor Bahadur Shah Zafar) पड़पोता होने का दावा करते हैं, प्रिंस टूसी का दावा है कि उज्बेकिस्तान समेत कई देश उन्हें मुगल वंशज के तौर पर स्वीकार कर चुके हैं और DNA टेस्ट में भी उनके दावे की पुष्टि हो चुकी है. मुगल बादशाहों जैसी ही वेशभूषा पहनकर घूमने वाले प्रिंस टूसी कई बार चर्चा में रह चुके हैं. खासतौर पर उनकी चर्चा दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताज महल (Taj Mahal), दिल्ली के लाल किले (Red Fort Delhi) और अयोध्या राम जन्म भूमि (Ram Janam Bhumi Ayodhya) की बाबरी मस्जिद वाली जमीन पर मालिकाना हक का दावा ठोकने के लिए रही है. अब वे एक बार फिर मुगल बादशाह औरंगजेब (Mughal Badshah Aurangzeb) की कब्र के विवाद को लेकर चर्चा में हैं. चलिए आपको प्रिंस टूसी के बारे में सारी जानकारी देते हैं. साथ ही ये भी बताते हैं कि वे कहां रहते हैं?
हैदराबाद में रहते हैं प्रिंस टूसी
प्रिंस टूसी खुद को उसी तरह मुगल शाही परिवार का वंशज बताते हैं, जिस तरह राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी जयपुर राजघराने की वंशज हैं. वे खुद को आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के बाद की छठी पीढ़ी होने का दावा करते हुए खुद को मुगल उत्तराधिकारी बताते हैं. फिलहाल प्रिंस टूसी हैदराबाद में रहते हैं और साथ ही वे महाराष्ट्र में मौजूद औरंगजेब की कब्र के मुतवल्ली व केयरटेकर हैं.
कोर्ट में दाखिल की थी DNA रिपोर्ट
प्रिंस टूसी ने मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाए ताज महल पर मालिकाना हक का दावा किया था. इसके लिए उनका दावा कोर्ट में विचाराधीन है. इस दावे के बाद वे बेहद चर्चा में रहे थे. उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए हैदराबाद की एक कोर्ट में अपनी DNA रिपोर्ट भी दाखिल की थी, जिसमें उनके अंदर मुगल वंश का डीएनए होने का दावा किया गया है. ऐसा करने का मकसद उनका ताजमहल पर अपने दावे को मजबूती देना था.
अयोध्या राम मंदिर के लिए सोने की ईंट देने का किया था ऐलान
ताजमहल के अलावा प्रिंस टूसी ने अयोध्या में पहले मुगल बादशाह बाबर की बनवाई मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद में भी अपना दावा पेश किया था. हिंदुओं का दावा था कि बाबरी मस्जिद को बाबर ने राम जन्मभूमि पर मंदिर तोड़कर बनाया था. प्रिंस टूसी ने बाबर का वंशज होने के नाते इस जमीन पर अपना मालिकाना हक होने का दावा किया था. यह दावा उस समय किया गया था, जब यह मुद्दा अदालत में विचाराधीन था. प्रिंस टूसी ने बाबरी मस्जिद की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज करते हुए इसे अपनी संपत्ति बताया था और यह भी कहा था कि यदि इस संपत्ति पर राम मंदिर बनता है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. साथ ही प्रिंस टूसी ने यह भी ऐलान किया था कि यदि इस जमीन पर राम मंदिर बनाया जाता है तो वे सोने की ईंट उसमें लगाने के लिए दान करेंगे.
औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद में भी शामिल
प्रिंस टूसी सबसे क्रूर मुगल बादशाह कहे जाने वाले औरंगजेब की महाराष्ट्र में मौजूद कब्र के केयरटेकर भी हैं. साथ ही इस कब्र के वे मुतवल्ली भी हैं. औरंगजेब की कब्र को ध्वस्त किए जाने की मांग के दौरान वे बेहद मुखर रहे हैं. उन्होंने इस विवाद के उठने पर बार-बार सरकार से इसके संरक्षण का मुद्दा उठाया है. इसे लेकर वे भारत के राष्ट्रपति को भी पत्र लिख चुके हैं.
मुगल बादशाहों जैसा ही पहनते हैं लिबास
प्रिंस टूसी आमतौर पर सार्वजनिक मौकों पर मुगल बादशाहों जैसा ही लिबास पहने हुए दिखाई देते हैं. वे उसी तरह का लंबा मैजेस्टिक चोगा पहनते हैं और वैसा ही ताज भी भी पहनते हैं, जिस तरह का मुगल बादशाह पहनते थे. उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसे ऑफिशियल दस्तावेजों में भी उनके नाम से पहले प्रिंस लगा हुआ है. उनका दावा है कि उज्बेकिस्तान जैसे कई देश उन्हें मुगल वंशज मानकर ऑफिशियल सम्मान देते हैं और वे दूसरे देशों की यात्रा में मुगल वंशज के तौर पर ही आतिथ्य हासिल करते हैं. हालांकि प्रिंस टूसी को हैदराबाद के शम्साबाद स्थित उनके फार्महाउस पर बनियान-नेकर में भी देखा जा सकता है. कई बार वे मोटरसाइकिल पर आम आदमी की तरह जींस-टीशर्ट पहने हुए भी दिखाई देते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

जानिए कहां रहते हैं प्रिंस टूसी, जो खुद को बताते हैं मुगल बादशाह अकबर का वंशज, Taj Mahal पर ठोकते हैं मालिकाना दावा