डीएनए हिंदी: केरल के मलप्पुरम में फिलिस्तीन समर्थक रैली में हमास नेता खालिद मशाल की वर्चुअल मौजूदगी सवालों के घेरे में है. दक्षिणपंथी पार्टियों ने हमास नेता की मौजूदगी को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उसकी मौजूदगी में सनातन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां हुई हैं. बीजेपी ने केरल पुलिस पर भी सवाल उठाया है और पूछा है कि कैसे किसी आतंकी संगठन के नेता को वर्चुअली भारत की रैली को संबोधित करने की इजजात मिल सकती है. 

केरल में फिलिस्तीन समर्थक कई रैलियां हो रही हैं. खालिद मशाल ने शुक्रवार को हुई रैली में हिस्सा लिया था. इस रैली को जमात-इस्लामी की युवा शाखा सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट ने आयोजित किया था. उसकी मौजूदगी को लेकर बीजेपी गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

कौन है हमास नेता खालिद मशाल?
-
खालिद मशाल हमास पोलित ब्यूरो का संस्थापक सदस्य है और 2017 तक अध्यक्ष था.
- कई वर्षों तक, खालिद मशाल हमास का लीडर रहा है.
- खालिद मशाल का जन्म वेस्ट बैंक में हुआ. उसका पालन-पोषण कुवैत और जॉर्डन में हुआ था. वह 2004 में निर्वासन में हमास के राजनीतिक नेता बना.
- खालिद मशाल कभी गाजा में नहीं रहा. वह जॉर्डन, सीरिया, कतर और मिस्र में रहकर गाजा के लिए रणनीति बनाता था.
- इजराइल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, खालिद मशाल अब कतर में है. उसकी कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर है.

इसे भी पढ़ें- 'गाजा अब वॉर जोन', जमीनी हमले की तैयारी में जुटा इजरायल, लोगों से इलाका खाली करने की अपील

क्यों भड़का है हंगामा?
केरल की रैली में वह वर्चु्अली मौजूद रहा है. उसके सोशल मीडिया पर कई पोस्टर सामने आए हैं, जिनमें बुलडोजर, हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको जैसे स्लोगन नजर आ रहे हैं. 

सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट के राज्य अध्यक्ष सुहैब सीटी ने कहा कि उनकी भागीदारी कानून के तहत अपराध नहीं है क्योंकि हमास भारत में संचालित होने वाला संगठन नहीं है. उन्होंने कहा, 'उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने और इजरायल के हमले की निंदा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है.'

सुहैब सीटी ने कहा, 'हमास के कई नेताओं ने पहले भी कई बार कार्यक्रमों में केरल के लोगों से बात की है. हमास एक प्रतिरोध आंदोलन है. यह एक ऐसी पार्टी है जिसने वहां चुनावों में कई सीटें जीती हैं.'

यह भी पढ़ें- इजरायल ने पैराशूट अटैक कराने वाला हमास कमांडर ढेर किया, 5 पॉइंट्स में पढ़ें ताजा अपडेट्स

क्यों भड़की है बीजेपी?
केरल BJP अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि यह चिंताजनक है कि 'फिलिस्तीन बचाओ' की आड़ में एक आतंकवादी संगठन का महिमामंडन किया जा रहा है. मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद माशेल का आभासी संबोधन चिंताजनक है. पिनाराई विजयन की केरल पुलिस कहां है? 'फिलिस्तीन बचाओ' की आड़ में, वे एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके नेताओं को 'योद्धा' के रूप में महिमामंडित कर रहे हैं. यह अस्वीकार्य है.'

केरल BJP उपाध्यक्ष वीटी रेमा ने कहा, 'यह सुनने में चौंकाने वाली खबर थी. यह देखना दुखद और चिंताजनक है कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश और केरल नामक दक्षिणी राज्य में इस्लामी आतंकवादियों के एक समूह ने अपनी असली मानसिकता दिखाई है. हर कोई जानता है कि हमास ने इजरायल पर हमला किया था.'

यह भी पढ़ें- गाजा में युद्धविराम पर सयुंक्त राष्ट्र में मतदान, भारत ने बनाई दूरी, ये है वजह

BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'यह राज्य सरकार की विफलता है. यहां 'हिंदुत्व' को चुनौती देना गंभीर चिंता का विषय है और मैं राज्य और केंद्र सरकार से इसे गंभीरता से लेने का आग्रह करता हूं. देश के लोग 'घमंडिया' गठबंधन को जवाब देंगे, जो ऐसे लोगों की रक्षा कर रही है.'

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूछा कि क्या इंडिया गठबंधन इसकी निंदा करेगा. उन्होंने कहा, 'क्या कांग्रेस पार्टी जो कि INDIA गठबंधन का हिस्सा है, इसकी निंदा करेगी? INDIA गठबंधन हमास का समर्थन क्यों कर रहा है, जिसने 700 से अधिक लोगों को मार डाला? वोट बैंक की राजनीति के नाम पर आतंकवादियों को मंच दिया जा रहा है. फिलिस्तीन के बहाने आतंकियों को बचाने की कोशिश हो रही है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is Khaled Mashal Hamas leader whose virtual speech at Kerala rally sparks Controversy
Short Title
खालिद मशाल कौन है जिसके नाम पर भारत में भड़का है हंगामा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
खालिद मसाल.
Caption

खालिद मसाल.

Date updated
Date published
Home Title

खालिद मशाल कौन है जिसके नाम पर भारत में भड़का है हंगामा?

Word Count
709