डीएनए हिंदी: Satish Kaushi Passed Away- भारतीय सिनेमा के चर्चित कलाकार और अनूठे फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. सतीश ने बुधवार को दिल्ली में बिजवासन स्थित अपने फॉर्महाउस पर परिवार के साथ होली खेली थी. इसके बाद रात 11 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. अस्पताल ले जाने के बाद उनका निधन हो गया. माना जा रहा है कि सतीश का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, लेकिन उनकी प्रसिद्धि को देखते हुए दिल्ली पुलिस तमाम एंगल से उनकी मौत की जांच कर रही है. बृहस्पतिवार को सतीश कौशिक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसमें भी उनकी मौत का कारण दिल का दौरा होने की ही संभावना जताई गई है, लेकिन आगे की जांच के लिए उनके शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है. अब विसरा टेस्ट के बाद आने वाली रिपोर्ट में ही उनकी मौत का असली कारण सुनिश्चित हो पाएगा. आइए आपको बताते हैं कि विसरा रिपोर्ट क्या होती है और इसका टेस्ट कैसे किया जाता है तथा इसका कानूनी तौर पर क्या महत्व है?
आज उनका पोस्टमॉर्टम हो गया है लेकिन अभी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे: अभिनेता सतीश कौशिक की मृत्यु पर मनोज सी, DCP, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली pic.twitter.com/nSJFrdiArw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
पहले जान लें किन परिस्थितियों में सुरक्षित रखते हैं विसरा
किसी भी शव का पोस्टमार्टम के बाद विसरा टेस्ट उन मामलों में किया जाता है, जहां हत्या का शक होता है. ये ऐसे मामले होते हैं, जहां मौत का कारण पोस्टमार्टम से स्पष्ट नहीं होता है. उन मामलों में भी पोस्टमार्टम के साथ ही विसरा टेस्ट भी कराया जाता है, जिनमें आगे मौत के कारण पर विवाद खड़ा होने की संभावना होती है. इससे यह जानकारी मिल जाती है कि जिस मौत के लिए हार्ट अटैक, अस्थमा अटैक आदि को कारण माना जा रहा है, वो किसी खास केमिकल या खाने-पीने की देन तो नहीं है.
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
इसके लिए शव के खास हिस्सों के सैंपल गहन फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखे जाते हैं, जिसे विसरा सुरक्षित करना कहते हैं. यह काम पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर ही करते हैं. कई बार पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर भी अपने स्तर पर विसरा सुरक्षित करते हैं. डॉक्टर ये काम उस स्थिति में करते हैं, जब उन्हें पोस्टमार्टम से सही कारण समझ नहीं आता है और वे ज्यादा गहन परीक्षण की जरूरत महसूस करते हैं.
कैसे होता है विसरा टेस्ट
फोरेंसिक जांच के लिए पोस्टमार्टम के दौरान शरीर के भीतरी अंगों की जांच करने के बाद उनका सैंपल सुरक्षित रखा जाता है. किसी भी तरह का केमिकल सूंघने या खाने के जरिये शरीर के अंदर जाने पर सेंट्रल कैविटी में मौजूद छाती, पेट आदि से जुड़े अंगों पर उनका असर जरूर होता है. इन अंगों के सैंपल में केमिकल या जहर के असर का विसरा सैंपल की केमिकल जांच के दौरान पता चल जाता है. हालांकि यह जानकारी तभी मिलती है, जब विसरा टेस्ट के लिए पोस्टमार्टम के दौरान लिए सैंपल की जांच 15 दिन के अंदर कर ली जाए. विसरा जांच अमूमन फोरेंसिक साइंटिस्ट करते हैं. इसमें मरने वाले के खून, वीर्य आदि की भी जांच की जाती है.
Colourful Happy Fun party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
क्या कानूनी रूप से वैध है विसरा रिपोर्ट
विसरा रिपोर्ट पूरी तरह पुख्ता कानूनी सबूत के तौर पर मान्य है. विसरा रिपोर्ट में मरने वाले के शरीर में किसी भी तरह का जहर या केमिकल मिलने पर मामले की जांच कर रही एजेंसी उसे नेचुरल डेथ घोषित नहीं कर सकती है. इसे किसी भी मौत के मामले में कारण पता करने का सबसे पुख्ता तरीका माना जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने भी 21 जनवरी 2014 को एक फैसले में मौत के संदिग्ध मामलों में शव का विसरा टेस्ट कराना जांच एजेंसियों के लिए अनिवार्य घोषित कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या होती है विसरा रिपोर्ट, जिससे खुलेगा सतीश कौशिक की मौत का असली राज