डीएनए हिंदी: इंटरपोल ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी किया है. गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोल्डी बरार इन दिनों कनाडा में रह रहा है.पंजाब पुलिस के मुताबिक बरार स्टूडेंट वीजा पर सन् 2017 में कनाडा गया था और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है. बता दें कि पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानते हैं अब इस मामले में जारी किए गए रेड कॉर्नर नोटिस के क्या मायने हैं और ये क्या होता है-
क्या होता है Red Corner Notice
रेड कॉर्नर नोटिस वांछित अपराधियों को लेकर जारी किया गया एक नोटिस होता है. यह अरेस्ट वारंट नहीं होता है. यह नोटिस दुनिया भर की जांच एजेंसियों और पुलिस को अपराधी के बारे में सूचित और सचेत करता है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि कोई भी अपराधी पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने की कोशिश में दूसरे देश में जाकर पनाह ले सकता है. सभी देशों की सचेत एजेंसियां ऐसे में अपराधी के बारे में एलर्ट जारी कर सकती हैं और उसे पकड़ने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- इस गायक के नाम है 40, 000 गानों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कहे जाते थे Salman Khan की आवाज
इसमें क्या जानकारी होती है
रेड कॉर्नर नोटिस में दो तरह की जानकारी होती है. एक, वांछित अपराधी का नाम, जन्मतिथि, राष्ट्रीयता, बाल- आंखों का रंग, तस्वीर, फिंगर प्रिंट्स इत्यादि. दूसरा, अपराध से जुड़ी जानकारी मसलन मर्डर, रेप या बाल यौन शोषण इत्यादि.
क्या होता है Interpol
इंटरपोल का मतलब है इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन. यह एक अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है. दुनिया के 194 देश इस संगठन के सदस्य हैं. इंटरपोल के ये सदस्य देश एक साथ मिलकर वैश्विक सुरक्षा की दृष्टि से काम करते हैं. इंटरपोल के सदस्य देश ही इंटरपोल को किसी अपराधी के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने के लिए कह सकते हैं.
किसे मिलता है रेड कॉर्नर नोटिस
रेड कॉर्नर नोटिस किसी देश से भागे हुए ऐसे शख्स को ढूंढने के लिए जारी किया जाता है, जिसके ऊपर आपराधिक मामला दर्ज हो. रेड नोटिस अंतर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी का वारंट नहीं होता है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने का मतलब यह नहीं है कि वह व्यक्ति दोषी ही है. ये दुनिया भर के देशों को उस शख्स के अपराध की जानकारी देता है. रेड कॉर्नर नोटिस के जरिए पकड़े गए आरोपी को उस देश में भेज दिया जाता है, जहां उसने अपराध किया होता है, रेड नोटिस तभी जारी किया जा सकता है जब कानून की नजह में वह अपराध गंभीर हो.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जॉनी लीवर को देखकर ड्रेस का कट छुपाने लगीं Rakhi Sawant, ऊप्स मूमेंट पर हुईं शर्म से लाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या होता है Red Corner Notice, सिद्धू मूसेवाला की हत्या से क्या है इसका कनेक्शन, जानें पूरी बात