डीएनए हिंदी: टेक्नोलॉजी आधारित दुनिया तेज इंटरनेट के तमाम तरीके ढूंढ रही है. भारत जैसे कई देश 5G और 6G इंटरनेट की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरी ओर अब सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट (Satellite Based Internet) की होड़ शुरू हो चुकी है. एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX का स्टारलिंक प्रोजेक्ट (Starlink Project) और एयरटेल के साथ पार्टनरशिप वाली कंपनी OneWeb इस मामले में मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं. स्टारलिंक ने कई देशों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. इन दोनों कंपनियों ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने के लिए हजारों की संख्या में सैटेलाइट लॉन्च किए हैं. इसरो ने हाल ही में OneWeb के 36 सैटेलाइट एकसाथ लॉन्च किए हैं.
इन दोनों कंपनियों का काम करने का तरीका और क्षेत्र भले ही अलग है लेकिन सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट होने की वजह से दोनों की तुलना होने लगी है. भारत में टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और OneWeb की पार्टनरशिप है, इस वजह से इस पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. आइए समझते हैं कि दोनों में क्या अंतर है और कौन ज्यादा बेहतर है...
OneWeb
SoftBank Group के मालिकाना हक वाली OneWeb साल 2012 में शुरू की गई थी. इसका लक्ष्य कुल 648 सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट सेवाएं देने का है. OneWeb कम फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करके इंटरनेट उपलब्ध कराएगा. अभी तक OneWeb की ओर से चार सो से ज़्यादा सैटेलाइट भेजे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- ISRO ने गाड़ दिए झंडे, सबसे भारी रॉकेट से किया लॉन्च, कॉमर्शियल उड़ान में भेजे 36 सैटेलाइट
Starlink
स्टारलिंक प्रोजेक्ट मशहूर उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी SpaceX का है. स्टारलिंक का लक्ष्य 30,000 लो ऑर्बिट सैटेलाइट भेजने का है. यह कंपनी पूरी दुनिया में हाई-स्पीड इंटरनेट मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है. यूक्रेन जैसे कई देशों में स्टारलिंक नेटवर्क ने काम करना शुरू भी कर दिया है. स्टारलिंक प्रोजेक्ट के तहत SpaceX अभी तक तीन हजार से ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है.
किसकी इंटरनेट स्पीड ज्यादा है?
OneWeb की लेटेंसी 70ms है जबकि स्टारलिंक की लेटेंसी 20 से 40ms है. लेटेंसी का मतलब है कि किसी डिवाइस से कोई रिक्वेस्ट करने और उसका जवाब मिलने में कुल कितना समय लगा. इतने ही समय में यूजर के एंटीना से यह रिक्वेस्ट सैकड़ों सैटेलाइट के नेटवर्क से होती हुई वापस डिवाइस तक आ जाती है. OneWeb की इंटरनेट स्पीड 150 Mbps तक हो सकती है और अपलोड स्पीड 20Mbps तक जा सकती है. वहीं, स्टारलिंक का कहना है कि उसकी स्पीड 50 से 200Mbps तक हो सकती है जबकि अपलोड स्पीड 5 से 10 Mbps तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें- SpaceX ने पूरा किया इस साल का 40वां मिशन, एक बार में भेजे 51 स्टारलिंक सैटेलाइट
Starlink या OneWeb, कौन सा है सस्ता?
मौजूदा समय में स्टारलिंक के इंटरनेट का एक महीने का खर्च 110 डॉलर यानी लगभग 8,800 रुपये है. स्टारलिंक ने कई तरह के प्लान भी निकाले हैं. लगभग 3 लाख से ज्यादा लोग स्टारलिंक का इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं. स्टारलिंक की तुलना में OneWeb का इंटरनेट काफी सस्ता है. इसके एक महीने का खर्च 12.95 डॉलर यानी लगभग 1,000 रुपये ही है.
स्टारलिंक का नेटवर्क ज्यादा बड़ा है क्योंकि उसने अभी तक हजारों सैटेलाइट लॉन्च कर दिए हैं. उसने अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क को इतना मजबूत बनाया है कि वह दुर्गम जगहों पर भी इंटरनेट पहुंचा सकता है. कंपनी के मुताबिक अमेरिका के 98 प्रतिशत लोगों को स्टारलिंक इंटरनेट दिया जा सकता है. स्टारलिंक की तुलना में OneWeb का नेटवर्क काफी छोटा है. वर्तमान में OneWeb अमेरिका के 70 प्रतिशत क्षेत्र को ही कर करता है. हालांकि, जिन क्षेत्रों में OneWeb मौजूद है वहां सेवाएं बेहतर हैं.
यह भी पढ़ें- क्या मिसाइल से हमला करके स्टारलिंक सैटेलाइट गिरा सकता है रूस? क्यों डर गए एलन मस्क
Satellite Internet क्या है?
मौजूदा समय में इंटरनेट या तो केबल से चलता है या फिर टावर से. अब सोचिए कि आपका टीवी कैसे चलता है? टीवी के लिए एक डिश एंटीना लगता है और आप तमाम चैनल बड़े आराम से देख पाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये टीवी सैटेलाइट बेस्ड नेटवर्क पर चलते हैं. सैटेलाइड बेस्ड इंटरनेट भी ठीक इसी तरह काम करेगा, जिसमें किसी भी तरह के केबल या टावर की ज़रूरत नहीं होगी. अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट सीधे आपके घर तक इंटरनेट कनेक्शन पहुंचा देंगे.
सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट में रेडियो वेव का इस्तेमाल होता है. हालांकि, एलन मस्क के स्टारलिंक प्रोजेक्ट में लेजर वेव का इस्तेमाल किया जा रहा है. सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट का फायदा यह है कि इसकी स्पीड बहुत अच्छी होती है. स्टारलिंक का कहना है कि वह आने वाले समय में 300Mbps तक की स्पीड वाला इंटरनेट देगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्टारलिंक और वनवेब में कौन है बेहतर? समझिए सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट का पूरा गेम