डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच भीषण जंग जारी है. दुनिया रूस से अपील कर रही है कि यूक्रेन में जारी बमबारी रोके और रूसी सेनाएं तत्काल अपना युद्ध अभियान रोक दें. दोनों देशों के बीच इस्तांबुल (Istanbul) में मंगलवार को भी एक नए दौर की शांति वार्ता हुई. यूक्रेन ने अपनी संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना युद्धविराम की मांग की है.

रूसी सेना ने ऐलान किया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव और चेर्निहाइव के पास सैन्य गतिविधियों को कम करेगा. दोनों देशों ने उम्मीद जताई है जल्द ही स्थितियां सामान्य होंगी. रूस के हमले के बाद यूक्रेन से 30 लाख से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं. कई निर्दोष नागरिक मारे गए हैं. 

यूक्रेन युद्ध हथियार बनाने वाले देशों के लिए एक अवसर बनकर आया है. हथियार और गोला-बारूद बनाने वाली कंपनियों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ है. कई देशों को इस युद्ध से बड़ा मुनाफा हो गया है. युद्ध एक उद्योग बन गया है. दुनिया भर में हथियार बनाने वाली कंपनियां अपना खजाना भर रही हैं, जबकि हर रोज निर्दोष लोगों की जान जा रही है.

युद्ध के 31 दिन के बाद भी, जर्जर हो चुके Ukraine से क्यों नहीं जीत पा रही रूस की महाबली सेना?

Ukraine Crisis

लॉकहीड मार्टिन के शेयरों में हुआ इजाफा!

जैसे ही यूक्रेन पर रूसी आक्रमण शुरू हुआ, पश्चिमी देशों से संबंधित कई हथियार कंपनियों के शेयरों में कई गुना वृद्धि हुई है. यूक्रेन सहित दुनिया के कई देशों को हथियारों की आपूर्ति करने वाली यूएस-आधारित कंपनी लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) के शेयरों में युद्ध की वजह से एक महीने में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Russia-Ukraine War: क्या होते हैं मानव गलियारे, कैसे युद्ध के दौरान मिलती है इससे मदद?

यह 355 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 453 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. जब भी कोई इमारत गिरती है तो इन हथियार बनाने वाली कंपनियों का स्टॉक बढ़ जाता है. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जितना लंबा चलेगा, हथियार बनाने वाली इन कंपनियों को उतना ही फायदा होगा.

War Crisis

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे Rheinmetall के शेयर

जर्मनी स्थित हथियार बनाने वाली एक कंपनी रेइनमेटल (Rheinmetall) के शेयरों में पिछले दो महीनों में 143 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. रूस और यूक्रेन दोनों इस कंपनी से हथियार नहीं खरीदते हैं. युद्ध की वजह से इस कंपनी के शेयर लगातार ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच रहे हैं.

यूक्रेन को तबाह होने से कैसे बचा सकते हैं Volodymyr Zelenskyy?

यूक्रेन में युद्ध की वजह से कई देश चिंतित हो गए हैं. अब कोई भी देश राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करना चाहता है. कई देशों को मजबूरन अपना रक्षा बजट बढ़ाना पड़ा है. यह कदम रोमानिया, स्वीडन, डेनमार्क, चीन और पोलैंड जैसे देशों ने उठाया है. ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा जैसे देश भी अपने रक्षा बजट को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.

Russia Ukraine war

38 लाख करोड़ रुपये का है हथियार उद्योग!

पूरी दुनिया में यह हथियार उद्योग करीब 38 लाख करोड़ रुपये का है. हैरत की बात यह है कि सभी देश अपना रक्षा बजट बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. हथियारों पर ज्यादा पैसे खर्च करने की तैयारी हो रही है. दो देशों के बीच छिड़े युद्ध की जद में पूरी दुनिया आ गई है. लोग मारे जा रहे हैं और हथियार बनाने वाली कंपनियां मालामाल हो रही हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?

Url Title
Russia Ukraine War money minting tool arms manufacturers UK US France Germany Israel
Short Title
क्या हथियार बेचने के सबसे बड़े इवेंट बन गए हैं War?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तेजी से बढ़ रहा है हथियार उद्योग.
Caption

तेजी से बढ़ रहा है हथियार उद्योग.

Date updated
Date published
Home Title

क्या हथियार बेचने के सबसे बड़े इवेंट बन गए हैं War?